भिवंडी [ युनिस खान ] टोरेंट पावर कंपनी की विजिलेंस टीम ने दो अलग अलग जगहों पर छापा मारकर सवा पांच लाख की बिजली चोरी का मामला पकड़ कर 3 लोगों के विरुद्ध शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के काल्हेर गांव के शिवाजी चौक के पास रहने वाले सुधाकर ने टोरेंट की बिजली आपूर्ति वाले नेटवर्क से छेड़छाड़ कर अवैध रूप से बिजली का तार जोड़ लिया था। जिससे 2 फरवरी 2021 से 2 नवंबर 2021 के बीच टोरेंट पावर कंपनी की 2 लाख 88 हजार 776 रूपए 51 पैसे की 15,196 यूनिट की बिजली चोरी किया है। इसी तरह बिजली चोरी के दूसरे मामले में मानकोली रोड स्थित घर नंबर 466 गाला नंबर 2 में 25 फरवरी 2020 से 25 नवंबर 2021 के बीच गैर कानूनी रूप से बिजली का अवैध तार जोड़कर 2 लाख 31 हजार 636 रूपए की 10,604 यूनिट बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया है। टोरेंट पावर कंपनी की ओर से प्रदीप और मैनेजर रेहान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।