ठाणे [ युनिस खान ] डायघर की एक गैरेज में आग लगने से 17 दोपहिया वाहन जलकर ख़ाक हो गए हैं। शील फाटा से उत्तरशिव दहिसर मोरी के दौरान गैरेज व भंगार के गोदाम में आग लगने की घटनाएं आये दिन सामने आ रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कल्याण फाटा मार्ग स्थित डायघर थाने के सामने स्थित इम्तियाज शेख के पप्पू आटो गैरेज में पिछली रात करीब 3 बजे के करीब अचानक आग लग गई। धीरे धीरे उग्र रूप धारण करते हुए पूरी गैरेज को अपनी चपेट में ले लिया। आग की घटना की सूचना मिलते ही डायघर पुलिस ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया। इसके बाद अग्निशमन दल के कर्मचारी कुछ देर में दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच कर आग पर आग बुझाने में जुट गए। लेकिन तब दुकान में रखे हुए सामान और सामने रखी हुई करीब 17 बाइक आग की चपेट में आ चुकी थी। आधे घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में जनहानि नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।