Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

झोपड़पट्टी व 500 वर्गफुट तक के घरों का संपत्ति कर माफ़ करने का विरोधी पक्षनेता ने उठाई मांग 

ठाणे [ युनिस खान , 10 मार्च 2021] मनपा क्षेत्र में 500 वर्ग फुट के घर का संपत्ति कर माफ़ करने का मुद्दे स्थाई समिति की बैठक में राकंपा सदस्य व विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान ने उठाया है। उन्होंने कहा कि करीब चार हजार करोड़ रूपये के बजट से इस वर्ष कोरोना के चलते मनपा का बजट 2700 – 2800 करोड़ रूपये पर आ गया है। मनपा को संपत्ति कर से 693 करोड़ रूपये अपेक्षित है। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व दूसरे स्रोतों से मनपा की आय वृद्धि कर झोपड़पट्टी व 500 वर्गफुट के घरों का संपत्ति कर माफ़ कर राहत देने का निर्णय लिए जाने की मांग किया है।

                       मनपा विरोधी पक्षनेता पठान ने कहा है कि झोपड़पट्टी व 500 वर्ग फुट के  घर की संपत्ति कर माफ़ करने का बालासाहेब ठाकरे का स्वप्न था। राकांपा प्रमुख शरद पवार , मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे , गृह निर्माण मंत्री डा जितेन्द्र आव्हाड , पालकमंत्री एकनाथ शिंदे का भी यही स्वप्न है। हम सब का यही स्वप्न है कि झोपड़पट्टी वासियों व 500 वर्ग फुट तक के घरों में रहने वाले सामान्य परिवारों को संपत्ति कर माफ़ी का लाभ मिले। विरोधी पक्षनेता पठान ने कहा है कि शहर में बड़े बड़े माल्स , होटल ,ओपन बेंकट हाल्स समेत अनेक औद्योगिक व व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं।  माल्स के पैसेज ,पार्किंग के व्यावसायिक उपयोग कर कमाई की जा रही है। माल्स के अन्दर नियमों के विपरीत ओपन स्पेस का उपयोग किया जा रहा है जिसका मनपा शहर विकास विभाग के पास कोई रिकार्ड नहीं है। यदि कोई गरीब व्यक्ति माल्स के सामने वडा पाव की गाडी लगा दिया तो मनपा उसके खिलाफ कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि ओपन स्पेस व मार्जिनल स्पेस का व्यावसायिक उपयोग करने वाले माल्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। येउर से मुंब्रा तक अनेक होटल , बेंकट हाल हैं जिनका अनेक वर्षो से कर नहीं लगाया गया है। बड़ी संख्या में ऐसी संपत्तियां है जिनका संपत्ति कर नहीं लगाया गया है।  इसके अलावा कई अन्य स्रोतों से   मनपा की आय बढाई जा सकती है। मनपा अपने दुसरे स्रोतों से आय में वृद्धि कर झोपड़पट्टी व 500 वर्ग फुट तक के सामान्य नागरिकों के घरों की संपत्ति कर माफ़ कर राहत दी जा सकती है।

संबंधित पोस्ट

होंडा की नई ग्‍लोबल एसयूवीएलीवेट ने भारत में ग्‍लोबल डेब्‍यू किया   

Aman Samachar

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे चालकों से यातायात पुलिस करा रही है जनजागरण

Aman Samachar

कोरोना आर्थिक संकट से रहात देते हुए मनपा ने गणेशोत्सव मंडलों का मंडप किराया किया माफ़

Aman Samachar

 रसोई गैस सिलेंडर की दर वृद्धि के विरोध में राकांपा के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए तृतीयपंथी 

Aman Samachar

टीकाकरण के साथ आरटीपीआर और एंटीजन परीक्षण बढ़ाने का आयुक्त ने दिया सुझाव

Aman Samachar

डॉ. कमल जैन चिन्मय सागर कोरोना वॉरियर एवार्ड से सम्मानित

Aman Samachar
error: Content is protected !!