Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

पोखरण 2 में हजार बेड की कोविड अस्पताल शीघ्र नहीं नहीं करने पर मनसे ने दी आन्दोलन की चेतावनी

ठाणे [ युनिस खान ]  दिसंबर – जनवरी में दूसरी लाट आने की आशंका के चलते पोखरण दो में एक हजार बेड की कोविड अस्पताल के लिए निविदा निकालने के बाद 10 करोड़ रूपये की वृद्धि करने के छः माह बाद काम शुरू नहीं हुआ है।  इस आशय की जानकारी देते हुए मनसे जनहित व विधि विभाग के ठाणे शहर अध्यक्ष स्वप्निल महिन्द्रकर ने कोविड अस्पताल शीघ्र शुरू करने की मांग किया है।

                      उन्होंने कहा है कि नगर विकास मंत्री व ठाणे जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने 25 जून 2020 को पोखरण रोड 2 वोल्टास कंपनी की जगह में एक हजार बेड की कोविड अस्पताल बनाने की घोषणा किया था। सिडको के माध्यम से उक्त कोविड अस्पताल बनाया जाने वाला था। इस अस्पताल में आक्सीजन बेड ,नान आक्सीजन बेड ,डायलिसिस सेंटर ,आयसीयु बेड , वेंटिलेटर आदि की सुविधा उपलब्ध करायी जाने वाली थी। इसके लिए अगस्त 2020 में निविदा जारी की गयी।  12 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत 23 करोड़ रूपये पहुँच गया है इसके बावजूद काम शुरू नहीं हुआ। दो माह में शुरू होने वाली कोविड अस्पताल छः माह बीतने के बाद भी वेंटिलेटर पर ही है। इससे प्रशासन व सिडको प्रबंधन की उदासीनता सामने आ रही है। प्रतिदिन करीब एक हजार कोनोना के नए मरीज आने से निजी अस्पतालों के बेड फुल हो गए हैं जिससे नए मरीजों को बेड मिलने की समस्या उत्पन्न होने वाली है। महिन्द्रकर ने कहा है कि पोखरण 2 की अस्पताल शीघ्र शुरू कराने की प्रक्रिया शुरू की जाए जिससे आने वाले कोरोना मरीजों को बेड व दवा उपचार के आभाव में अपना जान गवांना न पड़े।  उन्होंने कहा है की अपने नागरिकों को कोरोना उपचार के लिए शीघ्र उक्त अस्पताल शुरू नहीं कराया गया तो मनसे तीव्र आन्दोलन करेगी।

संबंधित पोस्ट

लड़की के अपहरण की धमकी देकर व्यापारी से 5 लाख रूपये मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 

Aman Samachar

वर्तक नगर म्हाडा के 160 गरीब परिवारों को बेघर करने की साजिश – एड विक्रांत चव्हाण 

Aman Samachar

जयनाथ बी.  यादव का सेवा साफल्य सम्मान समारोह संपन्न

Aman Samachar

उपवन परिसर की रूद्र प्रतिष्ठान एवं जय फाउंडेशन की ओर से गयी सफाई 

Aman Samachar

टीपी रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड और सिडबी राष्ट्रव्यापी1000 ग्रीन ऊर्जा उद्यम स्थापित करने के लिए साथ आए

Aman Samachar

मनपा क्षेत्र के हाटस्पॉट इलाके में 30 नवम्बर तक लाक डाउन बढ़ा , मिशन बिगिन अगेन के तहत मिली छूट जारी रहेगी

Aman Samachar
error: Content is protected !!