Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

शहर की यातायात समस्या सुलझाने के लिए लावारिश वाहनों के खिलाफ कार्रवाई का मनपा आयुक्त ने दिया आदेश 

ठाणे [ युनिस खान ]  शहर की यातायात समस्या सुलझाने के लिए ठाणे मनपा व यातायात पुलिस को समन्वय बनाकर काम करने की आवश्यकता है।  पार्किंग , गतिरोधक ,नो पार्किंग ,नो इंट्री का फलक लगाने के साथ लावारिश वाहनों को हटाने जैसे कार्यों प्रमुख्यता देने का निर्देश आयुक्त डा विपिन शर्मा दिया है। यातायात पुलिस की मदद से शहर के सभी सेवा मार्ग खाली कराने  आदेश परिमंडल उप आयुक्त व सहायक आयुक्त दिया है।

                       ठाणे शहर की यातायात समस्या स्थाई रूप से सुलझाने के लिए मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने यातायात पुलिस ,मनपा अधिकारीयों  साथ समीक्षा बैठक लेकर अनेक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा  किया। इस अवसर पर बोलते हुए मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने गतिरोधक डालने ,शहर की पार्किंग व्यवस्था , कार पार्किंग ,नो पार्किंग का बोर्ड लगाने , लावारिश वाहन ,जेब्रा क्रासिंग ,सेवा मार्ग खाली करने आदि महत्वपूर्ण कार्य तत्काल पूरा करने का आदेश संबंधित अधिकारीयों को दिया है। बैठक में मनपा आयुक्त डा. शर्मा ने प्रभाग   समिति स्तर पर यातायात समस्या की समीक्षा करते हुए  दोपहिया वाहनों के लिए पी 1 व पी 2 सूचना  फलक , कार पार्किंग सूचना फलक , नो पार्किंग ,नो इंट्री के बोर्ड लगाने ,यातायात विभाग के कंटेनर में शौंचालय की सुविधा , पीने के पानी की सुविधा ,सड़क पर भंगार व लावारिश वाहनों ,फेरीवालों से होने वाली समस्या , विविध स्थानों में पार्किंग के पीले सफ़ेद पट्टे मारने ,जेब्रा क्रासिंग ,स्पॉट लाईट ,गतिरोधक व पे एंड पार्किंग , टीएमटी बस स्टाप पर बस खड़ी करने के लिए बाक्स बनाने आदि कार्यों को पूरा करने का संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दिया है। बैठक में यातायात पुलिस उपायुक्त बालासाहेब पाटील , अतिरिक्त मनपा आयुक्त गणेश देशमुख ,सहित यातायात पुलिस व मनपा के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

विधायक निधि खर्च करने के निर्णय से लाखों छोटी-बड़ी सोसायटी को होगा फायदा – संजय केलकर

Aman Samachar

उद्यानों की स्थिति सुधारने के लिए विशेष ध्यान देने का मनपा आयुक्त ने दिया अधिकारीयों को निर्देश

Aman Samachar

भिवंडी मनपा सभापति धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

Aman Samachar

ग्राम पंचायत से नारा लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने की जिला परिषद की अपील 

Aman Samachar

एक महिला को अपने 50वें जन्मदिन पर मिला नए जीवन का तोहफा

Aman Samachar

नाट्य गृह व सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़े जरूरतमंद लोगों को राशन व जीवन आवश्यक वस्तुएं वितरित 

Aman Samachar
error: Content is protected !!