ठाणे [ युनिस खान ] केद्र व राज्य सरकार में मार्गदर्शक सूचना के आधार शहर में शुरू व्यापक टीकाकरण मुहीम के तहत आज तक 1 लाख 85 हजार 629 लोगों को वैक्सीन दी गयी है। मनपा के आरोग्य केंद्र व निजी अस्पतालों के माध्यम टीकाकरण शुरू है। इसके साथ ही कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है। लाक डाउन में कोरोना जांच प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के चलते कोरोना टेस्टिंग केन्द्रों पर नागरिकों की भारी भीड़ लगने लगी है।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन के दिशानिर्देश के अनुसार कोविशील्ड व कोवैक्सीन का टीका लगाने की मुहीम मनपा की ओर से शुरू है। कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करने वाले आरोग्य कर्मियों ,फ्रंट लाईन वर्कर्स , 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों एवं 45 से 60 वर्ष के नागरिकों को पहला व दूसरा डोज दिया जा रहा है। पहले चरण में कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करने वाले आरोग्य कर्मियों को वैक्सीन दी गयी। दुसरे चरण में फ्रंट लाईन वर्कर्स को वैक्सीन देने के बाद वरिष्ठ नागरिकों व 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। आज तक 1 लाख 85 हजार 629 लोगों को वैक्सीन दी गयी है। इसमें 63 हजार 017 आरोग्य कर्मी फ्रंट लाइन वर्कर्स , 60 वर्ष से अधिक आयु के 85 हजार 818 वरिष्ठ नागरिक व 45 से 60 आयुवर्ग के 36 हजार 794 नागरिकों को वैक्सीन का टीका दिया गया है। मनपा के आरोग्य केंद्र व एंटीजन जाँच केंद्र में वैक्सीन का टीका निःशुल्क दिया जा रहा है जबकि निजी अस्पतालों में शासन निर्धारित दर 250 रूपये में वैक्सीन दी जा रही है। मनपा की ओर से सभी पात्र नागरिकों वैक्सीन लगवाने का आवाहन किया है। मिनी लाक डाउन लगाने के साथ कोरोना जांच में निगेटिव प्रमाण पत्र के बगैर काम पर नहीं लेने की अनिवार्यता के मद्देनजर मजदूर व कर्मचारी बड़ी संख्या में कोरोना जांच केन्दों पर जमा होने लगे हैं। कई केन्द्रों पर आज बड़ी बड़ी कतारें लगाये लोग अपना नंबर आने की प्रतीक्षा कर रहे थे।
Attachments area