Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

शहर में एंटीजन जांच केन्द्रों पर कर्मचारियों व मजदूरों की लगने लगी लम्बी कतारें 

ठाणे [ युनिस खान ] केद्र व राज्य सरकार में मार्गदर्शक सूचना के आधार शहर में शुरू व्यापक टीकाकरण मुहीम के तहत आज तक 1 लाख 85 हजार 629 लोगों को वैक्सीन दी गयी है।  मनपा के आरोग्य केंद्र व निजी अस्पतालों के माध्यम  टीकाकरण शुरू है। इसके साथ ही कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है।  लाक डाउन में कोरोना जांच प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के चलते कोरोना टेस्टिंग केन्द्रों पर नागरिकों की भारी भीड़ लगने लगी है।

                    कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन के दिशानिर्देश के अनुसार कोविशील्ड व कोवैक्सीन का टीका लगाने की मुहीम मनपा की ओर से शुरू है। कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करने वाले आरोग्य कर्मियों ,फ्रंट लाईन वर्कर्स , 60 वर्ष से  अधिक आयुवर्ग के नागरिकों एवं 45 से 60 वर्ष के नागरिकों को पहला व दूसरा डोज दिया जा रहा है। पहले चरण में कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करने वाले आरोग्य कर्मियों को वैक्सीन दी गयी। दुसरे चरण में फ्रंट लाईन वर्कर्स को वैक्सीन देने के बाद  वरिष्ठ नागरिकों व 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। आज तक 1 लाख 85 हजार 629 लोगों को वैक्सीन दी गयी है। इसमें 63 हजार 017 आरोग्य कर्मी  फ्रंट लाइन वर्कर्स , 60 वर्ष से अधिक आयु के 85 हजार 818 वरिष्ठ नागरिक व 45 से 60 आयुवर्ग के 36 हजार 794 नागरिकों को वैक्सीन का टीका दिया गया है। मनपा के आरोग्य केंद्र व एंटीजन जाँच केंद्र में वैक्सीन का टीका निःशुल्क दिया जा रहा है जबकि निजी अस्पतालों में शासन निर्धारित दर 250 रूपये में वैक्सीन दी जा रही है। मनपा की  ओर से सभी पात्र नागरिकों  वैक्सीन लगवाने का आवाहन किया है। मिनी लाक डाउन लगाने के साथ कोरोना जांच में निगेटिव प्रमाण पत्र के बगैर काम पर नहीं लेने की अनिवार्यता के मद्देनजर मजदूर व कर्मचारी बड़ी संख्या में कोरोना जांच केन्दों पर जमा होने लगे हैं। कई केन्द्रों पर आज बड़ी बड़ी कतारें लगाये लोग अपना नंबर आने की प्रतीक्षा कर रहे थे।
Attachments area

संबंधित पोस्ट

फ़न स्कूल इंडिया को एबलोन बोर्ड गेम के निर्माण का अस्मोडी से प्राप्त हुए अधिकार

Aman Samachar

   बैंक ऑफ़ बड़ौदा प्रत्येक संवितरित ऑटो और होम लोन के साथ एक पौधा लगाएगा 

Aman Samachar

27 एचपी से अधिक भार वाले अपंजीकृत पावरलूम , टेक्सटाइल उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी बंद

Aman Samachar

बदलापुर , अंबरनाथ , उल्हासनगर शहर के कचरे ठिकाने लगाने की परियोजना को148. 68 करोड़ रूपये की निधि मंजूर

Aman Samachar

निर्माता निर्देशक प्रभात राज अंतर्राष्ट्रीय गौरव रत्न अवॉर्ड से किए गए सम्मानित

Aman Samachar

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं से राष्ट्रवाद की अलख जगाई

Aman Samachar
error: Content is protected !!