लखनऊ [ इमरान खान ] मुख्यमंत्री कार्यालय के कई अधिकारी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आयसोलेट कर लिया है। अब वे वर्चुअली अपना कामकाज कर रहे है। ऐसे जानकारी उन्होंने ट्यूटर के माध्यम से दी है।
कोरोना का कहर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय को अपनी जकड में ले लिया है। मुख्यमंत्री के ओएसडी अभिषेक कौशिक साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय के एक निजी सचिव कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसके पहले अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी , अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। उनका उपचार संजय गांधी पीजीआई में शुरू है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एस पी गोयल , ओएसडी अभिषेक गोयल , विशेष सचिव अमित सिंह समेत कई अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए है। मुख्यमंत्री योगी कहा है कि मेरे कार्यालय के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं जो मेरे संपर्क मन रहे हैं। इसलिए मैंने खुद को आयसोलेट कर लिया है। यह जानकारी ट्यूटर के माध्यम से देते हुए उन्होंने कहा है कि मैं अपना कामकाज वर्चुअली कर रहा हूँ।