Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराध

भिवंडी में कारखाने की दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मृत्यु अन्य 3 घायल

 भिवंडी [ एम हुसैन ] ठाणे जिले के भिवंडी तालुका के खाड़ीपार स्थित काटई  ग्राम पंचायत सीमांतर्गत एक पावरलूम कारखाने की दीवार गिरने से उसमें काम कर रहे 3 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 3 मजदूर जख्मी हो गए हैं । घायलों को उपचार के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि पावरलूम कारखाने की दीवार काफी कमजोर हो गई थी जिसकी मरम्मत का काम जारी  थाउसी समय यह दुर्घटना हुई है ।   

                गौरतलब है कि भिवंडी तालुका के काटई ग्राम पंचायत सीमांतर्गत स्थित देवानंद कंपाउंड में एक धोखादायक कारखाना था। कारखाने की दीवार काफी कमजोर हो जाने के कारण पिछले दो महीने से कारखाना बंद था। कारखाने के दीवार की मरम्मत की जा रही थी । गुरुवार 16 अप्रैल की शाम साढ़े चार बजे कारखाने की दीवार अचानक भरभराकर गिर गयी । दीवार के मलवे में दबने से कवाड़ के रहने वाले राजू उर्फ़ रणछोड़ प्रजापति (50), मनसुख प्रजापति (45) एवं भगवान जाधव की मौत हो गई जबकि विश्वास गायकर (45), अनवर शेख (55) एवं  बाबू पारधी (40) गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। तीनों जख्मी मजदूरों को उपचार के लिए काटई के पी.डी.मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि रणछोड़ एवं मनसुख मिस्त्री का काम कर रहे थे जो दीवार गिरने पर परांची के साथ नीचे गिर गए थे। उनके ऊपर कारखाने की छत का एंगल आदि गिरने से उनकी मौत हो गई, दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी । वहीँ रणछोड़ की मौत उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में हो गई। निजामपुर पुलिस ने पंचनामा करके तीनों मृतकों की लाश पोस्ट मार्टम  के लिए आईजीएम उपजिला अपस्पताल में भेज दिया है।

संबंधित पोस्ट

मार्निंग वाकिंग करने जा रही महिला की सोने की चैन व मंगलसूत्र खींचकर लुटेरे चम्पत 

Aman Samachar

11 लाख रूपये के मादक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार

Aman Samachar

मोबाइल चोरी कर निकाल लिया बैंक खाते से पैसा

Aman Samachar

सड़क दुर्घटना में महिला व पुरुष की मौत , वाहन चालक फरार

Aman Samachar

एसटीपी टैंक में गिरने से 23 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु 

Aman Samachar

दैनिक राशिफल……31 जुलाई, 2020, शुक्रवार

Admin
error: Content is protected !!