Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

लोक अदालत में ट्रैफिक पुलिस ने 1 करोड़ 46 लाख 60 हजार 250 रुपये वसूला जुर्माना

ठाणे [ युनिस खान ] शहर यातायात विभाग के 5 हजार 338 मामलों का   राष्ट्रीय लोक न्यायालय में निपटारा किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए यातायात पुलिस उपायुक्त डा विनय कुमार राठौड़ ने बताया कि समझौता कर 38 लाख 2 हजार 100 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। वहीँ फरवरी 2024 में पुनः लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। 31 लाख मामलों से 198 करोड़ रूपये आना बाकी है।

          9 दिसंबर को आयोजित लोक अदालत में ठाणे पुलिस आयुक्तालय के नागरिकों का अच्छा सहयोग मिला है। ठाणे परिवहन विभाग के 18 दस्तों के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ 5338 मामले दर्ज किए गए।  लोक अदालत में दायर मामलों का निपटारा किया गया।  1 दिसंबर 2023 से 9 दिसंबर 2023 के बीच परिवहन विभाग ने 1 लाख 64 हजार 406 परिवहन चालान काटे थे। यह जानकारी उपायुक्त विनय कुमार राठौड़ ने दी।  राष्ट्रीय लोक अदालत को मिले अच्छे सहयोग को देखते हुए अदालतों में लंबित मामलों को निपटाने की मुहिम फरवरी 2024 में फिर शुरू की जाएगी। ठाणे परिवहन विभाग सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे इस अभियान का पूरा लाभ उठाएँ।

      यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पहले पुलिस कार्रवाई कर दंड वसूल करती थी लेकिन आन लाईन कार्रवाई शुरू होने के बाद लोगों को दंडात्मक कार्रवाई की जानकारी नहीं मिलती। 20 हजार रूपये के दोपहिया वाहन पर एक लाख रूपये दंड लगा है ,ऐसी जानकारी सामने आई है। ऐसे अनेक मामले है जिसमें वाहनों की कीमत के कई गुना दंड लगा है। पुलिस द्वारा जब्त वाहन सडकों के किनारे और पुलिस परिसर में खड़े सड रहे है।

संबंधित पोस्ट

कीनिया लुकीनिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर इम्तियाज़ अहमद का सत्कार 

Aman Samachar

ई-यूएनआई (पीएनबी) ने प्रतिष्ठित `उत्कर्ष पुरस्कार” डिजिधन अवार्ड 2019-20 जीता

Aman Samachar

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.रामपूजन पटेल को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

Aman Samachar

डेंटल इम्प्लांट्स के बाद इन खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें – डॉ चिराग देसाई

Aman Samachar

बैंक ऑफ बड़ौदा ने को-लेंडिग मैकेनिज्म के तहत हाउसिंग लोंस की सोर्सिंग और फाइनेंसिंग के लिए सेंट्रम हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (सीएचएफएल) के साथ किया एमओयू साइन 

Aman Samachar

पालकमंत्री ने सिविल अस्पताल में लगवाया कोरोना का टीका

Aman Samachar
error: Content is protected !!