ठाणे [ युनिस खान ] ग्लोबल कोविड सेंटर व पार्किंग प्लाजा अस्पताल में बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के भर्ती हिकार उपचार ले रहे हैं। अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लेने के लिए महापौर नरेश म्हस्के ने दौरा किया। उन्होंने अस्पताल के कामकाज का निरिक्षण करते हुए मरीजों को शीघ्र व तीव्र गति से सेवा मुखिया कराने का आदेश दिया है। उन्होंने मृतकों को लेजाने के लिए कोविड सेंटरों में 24 घंटे एम्बुलेंस मुहैया कराने का निर्देश प्रबंधन को दिया है।
महापौर म्हस्के ने कहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों उपचार सेवा उपलब्ध कराने के लिए मनपा की ओर से ग्लोबल कोविड सेंटर शुरू कराया है। इसके बाद पार्किंग प्लाजा कोविड अस्पताल शुरू किया गया है। इसके बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से हुई वृद्धि के कारण नए मरीजों को बेड कम पड़ने लगे हैं। आज महापौर म्हस्के ने कोविड अस्पतालों का दौरा करने के तत्काल बाद अधिकारीयों की बैठक कर दवा ,उपचार व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने का अधिकारीयों को आदेश दिया है। बैठक में सभागृह नेता अशोक वैती , शिक्षा समिति सभापति योगेश जानकर , उपायुक्त विश्नाथ केलकर , मारुती खोडके , प्रभारी वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डा वैजन्ती देवगीकर ,ग्लोबल अस्पताल के अधिष्ठाता डा अनिरुद्ध मालगावकर , वैद्यकीय अधिकारी डा अनिता कपड़ने वस् ओमसाईं एजेंसी के प्रमुख उपस्थित थे। महापौर ने तग्य डाक्टर , आयसीयु कर्मचारी आदि की भर्ती करने के साथ शहर के डाक्टरों को स्वतः देने के लिए आगे आने का आवाहन किया है।