Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

आक्सीजन प्लांट कार्यशील होने से कोविड अस्पताल पूर्ण क्षमता से शुरू हो जायेगा –  नगर विकास मंत्री

ठाणे [ युनिस खान ] कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते आक्सीजन सिलेंडर , वेंटिलेटर की कमी होने लगी है। शहर कोरोना मरीजों के उपचार की सुविधाओं के निरिक्षण करने के लिए नगर विकास मंत्री व जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज पार्किंग प्लाजा व वोल्टास कंपनी की जगह में बने कोविड सेंटर का दौरा किया। दोनों कोविड सेंटरों को शीघ्र ही पूर्ण क्षमता से शुरू करने का निर्देश दिया है।मनपा की ओर लगाये जा रहे आक्सीजन प्लांट एक सप्ताह में कार्यशील हो जायेंगे। उसकी उत्पादन क्षमता दुगुनी करने का कंपनी के अधिकारीयों को निर्देश दिया गया है।

               मनपा की ओर लगाए जाने वाले दोनों आक्सीजन प्लांट एक सप्ताह से कार्यशील हो जायेंगे।  शहर में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या व उन्हें आवश्यक उपचार की सुविधा मुहैया कराने के लिए किये जा रहे उपायों का निरिक्षण करने के लिए पालकमंत्री शिंदे ने पार्किंग प्लाजा व वोल्टास कंपनी की जगह में बने दोनों कोविड केयर सेंटरों का दौरा किया।  उन्होंने सभी तैयारियों का जायजा लेते हुए दोनों कोविड अस्पतालों को शीघ्र हो पूर्ण क्षमता से शुरू करने का संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दिया है।  उन्होंने कहा कि दोनों कोविड सेंटरों में एक सप्ताह के भीतर आक्सीजन प्लांट शुरू होने से आक्सीजन की समस्या सुलझाने में मदद मिल जायेगी। ज्यूपिटर अस्पताल के निकट के निकट पार्किंग प्लाजा कोविड अस्पताल में 200 आयसीयु बेड , 800 आक्सीजन बेड मिलकर 1000 मरीजों को  सेवा देने की क्षमता है। इस कोविड केयर सेंटर में आज तक 375 मरीजों के उपचार की सुविधा शुरू है। इसके अलावा आयसीयु वार्ड का काम काफी हद पूरा हो गया है जिसका आज हम निरिक्षण कर जायजा ले रहे हैं। इसके साथ उन्होंने वोल्टास कंपनी की जगह में बने1000 बेड के कोविड केयर सेंटर निरिक्षण किया। इस सेंटर का अभी तक  उपयोग शुरू नहीं हुआ है। इसकी तैयारियों व आब तक हुए कार्यों का निरिक्षण करते हुए संबंधित अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिया है।
                पार्किंग प्लाजा अस्पताल के निकट ठाणे मनपा की ओर से आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। इस आक्सीजन जनरेशन व डिस्ट्रीब्यूशन प्लांट का निरिक्षण करते हुए पालकमंत्री शिंदे ने कहा कि एक सप्ताह में आक्सीजन प्लांट कार्यशील होने से आक्सीजन की समस्या कम हो जायेगी। उन्होंने बताया कि आयराक्स कंपनी के सहयोग से लगने वाले इस आक्सीजन प्लांट प्रतिदिन 47 लीटर के 175 जम्बो सिलेंडर की रिफिल कर आपूर्ति हो सकेगी। इस प्लांट तैयार होने वाली आक्सीजन का कोविड केयर सेंटर न मरीजो के उपचार में उपयोग की जायेगी . उन्होंने बताया कि आक्सीजन उत्पादन की क्षमता दुगुनी करने का संबंधित कंपनी के अधिकारीयों को निर्देश दिया है। आक्सीजन प्लांट शुरू होने   से कोविड केयर सेंटर पूर्ण क्षमता से कार्यरत हो जायेंगे।

संबंधित पोस्ट

लोकल ट्रेन में चढ़ते समय गिरी महिला की आरपीएफ कांस्टेबल ने बचाया जान 

Aman Samachar

उर्दू शिक्षकों के तबादले के खिलाफ आवाज उठाने वाले नगर सेवकों को मनपा ने दिया नोटिस 

Aman Samachar

राज्य विद्युत नियामक आयोग की दरों के अनुसार ही टोरेंट बिजली बिल 

Aman Samachar

सूक्ष्म उद्यमों के वित्तपोषण पर सिडबी की तीसरी राष्ट्रीय माइक्रोफाइनेंस कांग्रेस

Aman Samachar

 चेन्नई में 14 नए न्यूबर्ग एडवांस्ड एंड अफोर्डेबल डायग्नोस्टिक्स एंड हेल्थ चेकअप सेंटर खोलने की घोषणा की

Aman Samachar

मनपा ने भर्ती किए 51 डाक्टर्स समेत 236 आरोग्य कर्मी 

Aman Samachar
error: Content is protected !!