




ठाणे [ युनिस खान ] शहर में आक्सीजन, बेड व रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी व टोसिझुमैब इंजेक्शन के अनावश्यक उपयोग के मुद्दे पर जिला प्रशासन गंभीरता पूर्वक ध्यान दे। इस आशय की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर के साथ बैठक किया। जिसमें मनपा के सहयोग व भारत विकास परिषद् की ओर से आक्सीजन बेड व अस्पताल चलाने की भाजपा ने तैयारी दिखाया है। इस दौरान नगर विकास मंत्री व जिले पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने सहयोग करने का आश्वासन दिया है ।
ठाणे में कोरोना की दूसरी लाट से ठाणे में उत्पन्न स्थिति पर भाजपा ने जिलाधिकारी से चर्चा करने के लिए बैठक बुलाने की मांग की थी। जिसके बाद हुई बैठक में भाजपा के राज्य सभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्दे , भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी एड निरंजन डावखरे ,मनपा में पार्टी के गटनेता मनोहर डुंबरे , जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ,अतिरिक्त मनपा आयुक्त गणेश देशमुख , जिला शल्य चिकित्सक डा कैलाश पवार , अन्न व औषधि प्रशासन के अधिकारी भाजपा डाक्टर सेल के प्रमुख महेश जोशी उपस्थित थे। बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने सहयोग करने आश्वासन दिया। बैठक में कोरोना की बढती संख्या के चलते आक्सीजन , बेड , इंजेक्शन की कमी के मुद्दे पर चर्चा हुई। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी व टोसिझुमैब इंजेक्शन का अधिक उपयोग की समस्या को सुलझाने व डाक्टरों को आवश्यक निर्देश दने की मांग की गयी। कोविड घोषित निजी अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति हो रही है वहीँ गैर कोविड अस्पताल के मरीजों को भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता है। ऐसी अस्पतालों इंजेक्शन मुहैया कराने की मांग की गयी। अनेक कोरोना मरीजों को 20 फीसदी आक्सीजन की आवश्यकता होती है वहीँ कुछ मरीजों को अधिक आक्सीजन की जरुरत है। भाजपा नेताओं ने भारत विकास परिषद की और से मनपा क्षेत्र में अस्पताल बनाने का प्रस्ताव दिया है। इस पर पालकमंत्री शिंदे व जिलाधिकारी नार्वेकर सकारात्मक रुख दिखाया है। सब मिलकर कोरोना के संकट से निपटने पर सहमती दी है।
Attachments area