मुंबई [ युनिस खान ] राज्य सरकार की ओर जांच लगाने के आदेश के खिलाफ मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त व राज्य गृहरक्षक दल के प्रमुख परमबीर सिंह ने एक बार फिर मुंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने याचिका के माध्यम से राज्य सरकार नया आरोप लगाया है जिसकी सुनवाई 4 मई को होने वाली है।
वरिष्ठ आयपीस अधिकारी परमबीर सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें १९ अप्रैल को राज्य पुलिस महासंचालक संजय पांडे से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा की अपनी शिकायत पीछे ले लो नहीं तो राज्य सरकार ने उनके खिलाफ अनेक अपराध दर्ज कराने की तैयारी शुरू किया है। याचिका में सिंह ने बयाता है की ऐसा महासंचालक पांडे ने कहा है। इस मुद्दे को लेकर सिंह ने याचिका के माध्यम से जांच के लिए गुहार लगायी है। इसके पहले सिंह ने तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मुंबई उच्च न्यालायल में याचिका दायर किया था। सिंह के खिला अकोला की शहर कोतवाली में पहला अपराध दर्ज हुआ है। परमबीर सिंह समेत अनेक पुलिस अधिकारीयों के खिला अट्रासिटी एक्ट समेत विविध 22 धाराओं के तहत मामला दर्ज है। यह शिकायत अकोला के पुलिस अधिकारी भीमराज घाडगे ने दर्ज कराया है।
ReplyForward
|