ठाणे [ युनिस खान ] कोरोना मरीजों को अस्पताल में बेड मिलने से पहले आक्सीजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आक्सीजन बैंक शुरू करने का नगर विकास मंत्री व जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने निर्णय लिया है। इसके लिए आज नयी योजना का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि एमएमआर रीजन में आक्सीजन की भारी कमी और तत्काल आक्सीजन की आपूर्ति कठिन है। कई बार बेड मिलने पहले आक्सीजन की जरुरत होने से मरीज की तबियत अधिक खराब होने लगती है। इसी जरुरत को देखते हुए मरीज को बेड मिलते तक राहत देने के लिए पालकमंत्री शिंदे ने आक्सीजन बैंक शुरू करने का निर्णय लिया है।
इस आक्सीजन बैंक में शुरू में पांच लीटर क्षमता के 120 कांसंट्रेटर रखे गए हैं। आगे 10 लीटर क्षमता के कांसंट्रेटर रखे जायेगे। इस आक्सीजन कांसंट्रेटर मशीन से हवा से आक्सीजन शोषित कर उसमें से नायट्रोजन अलग कर मरीज को आक्सीजन दी जा सकती है। सासंद डा. श्रीकांत शिंदे फ़ौंडेशन और शिवसेना वैद्यकीय कक्ष के माध्यम से यह सेवा ठाणे , कल्याण , डोंबिवली , अंबरनाथ , बदलापुर आदि इलाके के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जायेगी। कोरोना कहर बढ़ने अनेक मरीजों को आक्सीजन के आभाव में अपनी जान गवाना पड़ता है। ऐसे लोगों की डी के लिए सांसद डा श्रीकांत शिंदे फ़ौंडेशन व शिवसेना वैद्यकीय कक्ष की यह मददगार साबित होगी। ऐसा विश्वास पालकमंत्री शिंदे ने व्यक्त किया है। इस मौके पर महापौर नरेश म्हस्के , सांसद राजन विचारे , एमएलसी रविन्द्र फाटक ,शिवसेना वैद्यकीय मदद कक्ष में प्रमुख मंगेश चिवटे आदि उपस्थित थे। जरूरतमंद कोरोना मरीजों के परिजनों आक्सीजन लिए ठाणे पूर्व कोपरी मंगला स्कूल के निकट स्थित शिवसेना वैद्यकीय मदद कक्ष से संपर्क स्थापित करने का आवाहन पालकमंत्री शिंदे ने आवाहन किया है।