Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

एमएमआर रीजन के मरीजों के लिए आक्सीजन बैंक का आज शुभारम्भ 

ठाणे [ युनिस खान ]  कोरोना मरीजों को अस्पताल में बेड मिलने से पहले आक्सीजन उपलब्ध  कराने के उद्देश्य से आक्सीजन बैंक शुरू करने का नगर विकास मंत्री व जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने निर्णय लिया है। इसके लिए आज नयी योजना का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि  एमएमआर रीजन में आक्सीजन की भारी कमी और तत्काल आक्सीजन की आपूर्ति कठिन है। कई बार बेड मिलने पहले आक्सीजन की जरुरत होने से मरीज की तबियत अधिक खराब होने लगती है। इसी जरुरत को देखते हुए मरीज को बेड मिलते तक राहत देने के लिए पालकमंत्री शिंदे ने आक्सीजन बैंक शुरू करने का निर्णय लिया है।

                     इस आक्सीजन बैंक में शुरू में पांच  लीटर क्षमता के 120 कांसंट्रेटर रखे गए हैं। आगे 10 लीटर क्षमता के  कांसंट्रेटर रखे जायेगे। इस आक्सीजन कांसंट्रेटर मशीन से हवा से आक्सीजन शोषित कर उसमें से नायट्रोजन अलग कर मरीज को आक्सीजन दी जा सकती है।  सासंद डा. श्रीकांत शिंदे फ़ौंडेशन और शिवसेना वैद्यकीय कक्ष के माध्यम से यह सेवा ठाणे ,  कल्याण , डोंबिवली , अंबरनाथ , बदलापुर आदि इलाके के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जायेगी। कोरोना  कहर बढ़ने  अनेक मरीजों को आक्सीजन के आभाव में अपनी जान गवाना पड़ता है। ऐसे लोगों की डी के लिए सांसद डा श्रीकांत शिंदे फ़ौंडेशन व शिवसेना वैद्यकीय   कक्ष की यह मददगार साबित होगी। ऐसा विश्वास पालकमंत्री शिंदे ने व्यक्त किया है। इस मौके पर महापौर नरेश म्हस्के , सांसद राजन विचारे , एमएलसी रविन्द्र फाटक ,शिवसेना वैद्यकीय मदद कक्ष में प्रमुख मंगेश चिवटे आदि उपस्थित थे।  जरूरतमंद कोरोना मरीजों के परिजनों   आक्सीजन  लिए ठाणे पूर्व  कोपरी मंगला स्कूल के निकट स्थित शिवसेना वैद्यकीय मदद कक्ष से संपर्क स्थापित करने का आवाहन पालकमंत्री शिंदे ने आवाहन किया है।

संबंधित पोस्ट

कलवा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल व ठाणे रेलवे स्टेशन के निकट पार्किंग प्लाजा के लिए जगह की मंजूरी

Aman Samachar

शिक्षकों को प्रतिदिन एक समाचार , पत्रिका व पुस्तक पढना आवश्यक – जियाउर रहमान 

Aman Samachar

वर्तक नगर म्हाडा के 160 गरीब परिवारों को बेघर करने की साजिश – एड विक्रांत चव्हाण 

Aman Samachar

क्लस्टर योजना के लिए मनपा और महाप्रीत के बीच समझौते पर हस्ताक्षर

Aman Samachar

गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

Aman Samachar

शरद पवार के जन्मदिन पर मुंब्रा में प्रमाणपत्र शिबिर आयोजित कर दी बधाई 

Aman Samachar
error: Content is protected !!