ठाणे [ युनिस खान ] पार्किंग प्लाजा कोविड केयर सेंटर में दो आक्सीजन प्लांट का आज नगर विकास मंत्री व जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथो उद्घाटन किया गया। एमएमआरडीए क्षेत्र में मनपा द्वारा शुरू होने बाला इतना बड़ा पहला आक्सीजन प्लांट है। इस आक्सीजन प्लांट से कोविड सेंटर के 300 बेड को आक्सीजन की आपूर्ति करना संभव होगा। इया प्लांट से पार्किंग प्लाजा कोविड केयर सेन्टर आक्सीजन के मामले में परिपूर्ण हो गया है।
आक्सीजन व वेंटिलेटर बेड की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए पार्किंग प्लाजा व वोल्टास कंपनी परिसर के नए कोविड केयर सेन्टर बनाया गया है। आक्सीजन की कमी के चलते पूर्ण क्षमता से कोविड सेंटर शुरू नहीं किया जा पा रहा था। अब एराक्स कंपनी की मदद से दोनों आक्सीजन प्लांट शुरू होने से प्रतिदिन 350 सिलेंडर यानी 3. 2 टन आक्सीजन तैयार होगी। प्लांट की प्रतिदिन 850 लीटर आक्सीजन निर्माण करने की क्षमता है। उक्त प्लांट 10 दिनों बनकर तैयार हुआ है। इसमें तैयार आक्सीजन पाईप लाईन से कोविड सेंटर में पहुंचेगी। ठाणे जिले में प्रतिदिन 300 मैट्रिक टन आक्सीजन की आवश्यकता है जबकि 200 मैट्रिक टन की आपूर्ति हो रही है। जिसके चलते आक्सीजन आपूर्ति के लिए आक्सीजन प्लांट लगाने की आवश्यकता है। ठाणे मनपा आपनी आवश्यकता पूरा करने लिए आक्सीजन प्लांट लगा रही है। पालकमंत्री शिंदे ने बताया की आगामी समय में मनपा वोल्टास कंपनी के सेंटर व कलवा अस्पताल में दो आक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है। ठाणे मनपा के चार आक्सीजन प्लांट होने से आक्सीजन की कमी पुर्री की जा सकेगी। इस उद्घाटन समारोह में सांसद राजन विचारे , एमएलसी रविन्द्र फाटक , महापौर नरेश महके , मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।