Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

पार्किंग प्लाजा कोविड सेंटर में 3 .2 टन क्षमता के दो आक्सीजन प्लांट का पालकमंत्री के हाथो उद्घाटन 

ठाणे [ युनिस खान ] पार्किंग प्लाजा कोविड केयर सेंटर में दो आक्सीजन प्लांट का आज नगर विकास मंत्री व जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथो उद्घाटन किया गया। एमएमआरडीए क्षेत्र में मनपा द्वारा शुरू होने बाला इतना बड़ा पहला आक्सीजन प्लांट है। इस आक्सीजन प्लांट से कोविड सेंटर के 300 बेड को आक्सीजन की आपूर्ति करना संभव होगा।  इया प्लांट से पार्किंग प्लाजा कोविड केयर सेन्टर आक्सीजन के मामले में परिपूर्ण हो   गया   है।

                 आक्सीजन व वेंटिलेटर बेड की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए पार्किंग प्लाजा व वोल्टास कंपनी परिसर के नए कोविड केयर सेन्टर बनाया गया है। आक्सीजन की कमी के चलते पूर्ण क्षमता से कोविड सेंटर शुरू नहीं किया जा पा रहा था। अब एराक्स कंपनी की मदद से दोनों आक्सीजन प्लांट शुरू होने से प्रतिदिन 350 सिलेंडर यानी 3. 2 टन आक्सीजन तैयार होगी।  प्लांट की प्रतिदिन 850 लीटर आक्सीजन निर्माण करने की क्षमता है। उक्त प्लांट 10 दिनों बनकर तैयार हुआ है। इसमें तैयार आक्सीजन पाईप लाईन से कोविड सेंटर में पहुंचेगी।  ठाणे जिले में प्रतिदिन 300 मैट्रिक टन आक्सीजन की आवश्यकता है जबकि  200 मैट्रिक टन की आपूर्ति हो रही है। जिसके चलते आक्सीजन आपूर्ति के लिए आक्सीजन प्लांट लगाने की आवश्यकता है।  ठाणे मनपा आपनी आवश्यकता पूरा करने  लिए आक्सीजन  प्लांट लगा रही है।  पालकमंत्री शिंदे ने बताया की आगामी  समय में मनपा वोल्टास कंपनी के सेंटर व कलवा अस्पताल में दो आक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है। ठाणे मनपा के  चार आक्सीजन प्लांट होने से आक्सीजन की कमी पुर्री की जा सकेगी। इस उद्घाटन समारोह में सांसद राजन विचारे , एमएलसी रविन्द्र फाटक , महापौर नरेश महके , मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित पोस्ट

बाल दिवस पर बच्चों के लिए सूर्या अस्पतालने सबसे बड़े साइक्लोथॉन का किया आयोजन

Aman Samachar

स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के विविध इलाके के 75600 घरों में जाकर करेगी जांच

Aman Samachar

पत्रकार दिवस समारोह में वेदांता अस्पताल की ओर पत्रकारों को स्वास्थ्य कार्ड का वितरण

Aman Samachar

गिरफ़्तारी से पहले व्यक्ति को उसके अधिकार की जानकारी होने से रुक सकता है मानवता का हनन

Aman Samachar

कोरोना नियमों का उलंघन करने वालों से मनपा ने वसूले 3 करोड़ रूपये से अधिक दंड

Aman Samachar

यूपीएससी प्रतिस्पर्धा में राज्य की प्रथम डा कश्मीरा संखे का मनपा आयुक्त ने किया स्वागत

Aman Samachar
error: Content is protected !!