भिवंडी [ एम हुसैन ] उच्चतम न्यायालय द्वारा मराठा आरक्षण आरक्षण क़ानून को असंवैधानिक बताते हुए उसे रद्द कर दिया गया, जिसको लेकर पूरे महाराष्ट्र में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है। इस मुद्दे को लेकर सत्ताधारी और विरोधी एक दुसरे को जिम्मेदार ठहराने में जुटे है ।
वहीँ सकल मराठा समाज द्वारा शिवाजी चौक स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के अश्वारूढ़ पुतला के सामने जोरदार नारेबाजी करते हुए मुंडन आंदोलन किया गया है। जहां सकल मराठा समाज के प्रमुख पदाधिकारी सुभाष माने,अशोककुमार फड़तरे एवं भूषण रोकडे के नेतृत्व में शहर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हाथ में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस आंदोलन में शामिल भूषण रोकड़े सहित कई कार्यकर्ताओं ने मुंडन कराकर उक्त निर्णय के विरोध में जोरदार नारबाजी की,इस आंदोलन में सकल मराठा समाज के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे ।