भिवंडी [ युनिस खान ] राष्ट्रीय मतदाता दिवस मौके पर मनपा मुख्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मतदान किए जाने एवं मतदाताओं की जागरूकता हेतु प्रयास किए जाने की शपथ ली गई . उक्त अवसर पर महापालिका उपायुक्त दीपक पुजारी ने सभी उपस्थित अधिकारी,कर्मचारी को मतदार दिन का महत्त्व बताते हुए शपथ दिलाई गई.
मनपा चुनाव विभाग सहायक आयुक्त नितीन पाटील ने राष्ट्रीय मतदार दिन की महत्ता पर प्रकाश डाला. उक्त अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पळसुले, प्रभाग समिति क्रमांक 5 सहायक आयुक्त सुनील भोईर, प्रभाग समिति 3 सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, अंतर्गत लेखा परीक्षक नंदकुमार चौधरी, सहायक लेखाधिकारी अजय पाटील, सुरक्षा विभाग प्रमुख सुदाम जाधव अन्य अधिकारी, कर्मचारी भारी संख्या उपस्थित थे.