




मनपा चुनाव विभाग सहायक आयुक्त नितीन पाटील ने राष्ट्रीय मतदार दिन की महत्ता पर प्रकाश डाला. उक्त अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पळसुले, प्रभाग समिति क्रमांक 5 सहायक आयुक्त सुनील भोईर, प्रभाग समिति 3 सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, अंतर्गत लेखा परीक्षक नंदकुमार चौधरी, सहायक लेखाधिकारी अजय पाटील, सुरक्षा विभाग प्रमुख सुदाम जाधव अन्य अधिकारी, कर्मचारी भारी संख्या उपस्थित थे.