Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मुंबई की तर्ज पर रिहायशी सोसायटियों को टीकाकरण व 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को दो सत्र में स्लाट उपलब्ध कराने का निर्णय

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा क्षेत्र में टीकाकरण मुहिम को तेज करने के लिए मुंबई की तर्ज कर निजी अस्पतालों के माध्यम से रिहायशी सोसायटियों में टीकाकरण करने की नीति निर्धारित करने व 60 वर्ष की आयु से ऊपर वाले वरिष्ठ नागरिकों  के लिए लाईव इन टीकाकरण का मनपा ने निर्णय लिया है।  इसी तरह 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को आनलाईन पंजीकरण के लिए सुबह 9 बजे व शाम को 5 बजे दो सत्र में स्लाट उपलब्ध करने का निर्णय आज बैठक में महापौर नरेश म्हस्के व मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा ने लिया है।

मनपा क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण की समीक्षा के लिए मनपा आयुक्त डा शर्मा ने महापौर म्हस्के की अध्यक्ष न बैठक का आयोजन किया। बैठक में उपमहापौर पल्लवी कदम , सभागृह नेता अशोक वैती ,स्थाई   समिति सभापति संजय भोईर , शिवसेना गट नेता दिलीप बारटक्के ,राकांपा गटनेता नजीब मुल्ला , कांग्रेस गटनेता दीपाली भगत , भाजपा गटनेते मनोहर डुंबरे, नगर सेवक विक्रांत चव्हाण, अतिरिक्त आयुक्त  गणेश देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाडे, उपायुक्त संदीप माळवी, अशोक बुरपल्ले, वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डा चारुदत्त शिंदे, वैद्यकीय अधिकारी डा जयंती देवगीकर, डा खुशबू टावरी, डा अदिती पवार आदि उपस्थित थे। बैठक न कहा गया कि वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार सभी केन्द्रों पर टीकाकरण शुरू है। 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिकों को आन लाईन पंजीकरण करना अनिवार्य है ,उनके पंजीकरण  लिए सुबह 9 बजे व शाम को 5 बजे दो सत्र में स्लाट उपलब्ध कराया जा रहा    है। नागिरिकों को पहले व दुसरे डोज के टीका के लिए आन लाईन पंजीकरण करना आवश्यक है वहीँ झोपड़पट्टी इलाके के नागरिकों के लिए कुछ केन्द्रों पर आफ लाईन टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करने का निर्णय लिया गया है।  कम समय में सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाना आवश्यक है। वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार केंद्र बढ़ाने के बारे न नियोजन करने का प्रशासन को कार्यवाही करने का प्रस्तावित किया है।

संबंधित पोस्ट

रिहायसी सोसायटियों के विकास कार्यों पर विधायक निधि खर्च करने की विधायक ने सरकार से मांगी अनुमति

Aman Samachar

ओबीसी राजनितिक आरक्षण बहाल करने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर राकांपा ने मनाई खुशी 

Aman Samachar

गट शिक्षाधिकारी ने अपनी लड़की का इंटरनेशनल व निजी स्कूल की बजाय जिलापरिषद् विद्यालय में प्रवेश कराने के पेश की मिशाल

Aman Samachar

केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में मुलुंड में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

Aman Samachar

नाला सफाई कार्यों का निरिक्षण कर मनपा आयुक्त ने एक सप्ताह में कार्य पूरा करने का दिया निर्देश 

Aman Samachar

इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मनपा कोरोना मरीज का जन्मदिन

Aman Samachar
error: Content is protected !!