Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

मुंबई की तर्ज पर रिहायशी सोसायटियों को टीकाकरण व 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को दो सत्र में स्लाट उपलब्ध कराने का निर्णय

ठाणे [ युनिस खान ] मनपा क्षेत्र में टीकाकरण मुहिम को तेज करने के लिए मुंबई की तर्ज कर निजी अस्पतालों के माध्यम से रिहायशी सोसायटियों में टीकाकरण करने की नीति निर्धारित करने व 60 वर्ष की आयु से ऊपर वाले वरिष्ठ नागरिकों  के लिए लाईव इन टीकाकरण का मनपा ने निर्णय लिया है।  इसी तरह 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को आनलाईन पंजीकरण के लिए सुबह 9 बजे व शाम को 5 बजे दो सत्र में स्लाट उपलब्ध करने का निर्णय आज बैठक में महापौर नरेश म्हस्के व मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा ने लिया है।

मनपा क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण की समीक्षा के लिए मनपा आयुक्त डा शर्मा ने महापौर म्हस्के की अध्यक्ष न बैठक का आयोजन किया। बैठक में उपमहापौर पल्लवी कदम , सभागृह नेता अशोक वैती ,स्थाई   समिति सभापति संजय भोईर , शिवसेना गट नेता दिलीप बारटक्के ,राकांपा गटनेता नजीब मुल्ला , कांग्रेस गटनेता दीपाली भगत , भाजपा गटनेते मनोहर डुंबरे, नगर सेवक विक्रांत चव्हाण, अतिरिक्त आयुक्त  गणेश देशमुख, अतिरिक्त आयुक्त संजय हेरवाडे, उपायुक्त संदीप माळवी, अशोक बुरपल्ले, वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डा चारुदत्त शिंदे, वैद्यकीय अधिकारी डा जयंती देवगीकर, डा खुशबू टावरी, डा अदिती पवार आदि उपस्थित थे। बैठक न कहा गया कि वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार सभी केन्द्रों पर टीकाकरण शुरू है। 18 से 44 आयुवर्ग के नागरिकों को आन लाईन पंजीकरण करना अनिवार्य है ,उनके पंजीकरण  लिए सुबह 9 बजे व शाम को 5 बजे दो सत्र में स्लाट उपलब्ध कराया जा रहा    है। नागिरिकों को पहले व दुसरे डोज के टीका के लिए आन लाईन पंजीकरण करना आवश्यक है वहीँ झोपड़पट्टी इलाके के नागरिकों के लिए कुछ केन्द्रों पर आफ लाईन टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करने का निर्णय लिया गया है।  कम समय में सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाना आवश्यक है। वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार केंद्र बढ़ाने के बारे न नियोजन करने का प्रशासन को कार्यवाही करने का प्रस्तावित किया है।

संबंधित पोस्ट

पेयजल की समस्या से परेशान नागरिकों ने कांबे ग्राम पंचायत कार्यालय का किया घेराव

Aman Samachar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने साइबर सुरक्षा जागरूकता माह की शुरुआत की

Aman Samachar

जवाहरबाग़ स्मशान भूमि में अधिक शवों के अंतिम संस्कार से आसपास के नागरिक परेशान

Aman Samachar

मदर्स रेसिपी ने लॉन्च की ‘छोटू चटनी’ की नई रेंज उपलब्ध है 5 वैरिएंट्स में 

Aman Samachar

एआईएमआईएम के भिवंडी जिलाध्यक्ष को पुलिस ने बलात्कार के आरोप में किया गिरफ्तार

Aman Samachar

वी-एक्सप्रेस, वी-ट्रांस (इंडिया) लिमिटेड के एक अंग ने इस उद्योग में अपनी सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की

Aman Samachar
error: Content is protected !!