Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

भिवंडी मनपा कर्मचारी निवास इमारत धोकादायक होने से 48 निर्वासित परिवार संकट में

भिवंडी [ एम हुसेन ] भिवंडी शहर में धोकादायक इमारत का प्रश्न जटिल होने केे कारण प्रत्येक वर्ष धोकादायक इमारत दुर्घटना की घटना घटित हो रही है ,इसी प्रकार  सितंबर 2020 मेें जीलानी इमारत दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमेें लगभग 39  नागरिकों की जान गई थी ,मनपा प्रशासन धोकादायक इमारत पर कार्रवाई करने की तैैैैयारी कर रही है  परंतु ऐसी इमारत में रहने वालों के लिए कोई  वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण परिवारों को  दर दर भटकना पडता है । इसी प्रकार वर्तमान समय मे भिवंडी मनपा कर्मचाऱियों के 48 परिवारो के सामने संकट आ गया है ।
          मनपा क्षेत्र अंतर्गत काम करने कर्मचाऱियों के लिए शिवाजी नगर तीनबत्ती भाजी मार्केट स्थित लगभग 60 वर्ष पूर्व इमारत निर्माण की गई थी जिसमें 48 परिवार रहता है । इमारत की समय समय से   देखभाल दुरुस्ती नहीं किए जाने के कारण इसकी दुर्वयव्सथा हो गई है जिसकारण धोकादायक घोषित हो गई है ।उक्त इमारत का  2018 में स्ट्रक्चरल ऑडिट करके 96 लाख रुपये तथा 2020 में किए गए स्ट्रक्चरल ऑडिट में एक करोड 30 लाख रुपये खर्च करके दुरुस्त करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था परंतु मनपा प्रशासन ने दुरुस्ती का काम नहीं किया परिणामस्वरूप इमारत निष्कासित करने का निर्णय मनपा प्रशासन ने लिया है ।जबकि आज  कोरोना संकटकाल के समय अपना संसार लेकर जाएं कहां इस प्रकार का प्रश्न कर्मचारी परिवार के सामने चुनौती बना हुआ है।इसी प्रकार शहर के प्रत्येक इमारत दुर्घटना में शासन मनपा  क्षेत्र में निर्वासितों के लिए आवास व्यवस्था तैयार की है परंतु यह सर्वसामान्य नागरिक नहीं है बल्कि मनपा कर्मचारी निर्वासित हो रहे हैं इनके निवास की सुविधा प्रशासन कहां करेगी इस प्रकार का प्रश्न बना हुआ है ।

संबंधित पोस्ट

मेटा के साथ आईपीआरएस संगीत दिवस समारोह 

Aman Samachar

सांसद समेत कांग्रेस पदाधिकारियों ने कलवा अस्पताल प्रशासन मरीजों की मौत का जवाब माँगा 

Aman Samachar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी बैंक सहित 6 आईबीए पुरस्कार – 2022 प्राप्त किये

Aman Samachar

आर्थिक गतिविधियों को जारी रखते हुए महामारी से लड़ेंगे , लाकडाउन अंतिम विकल्प – प्रधानमंत्री

Aman Samachar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया व टाटा पावर सोलर सिस्टम लिमिटेड ने सोलर रूफटॉप अपनाने की सुविधा के लिए की साझेदारी 

Aman Samachar

निजी सहयोग से भाजपा ने पालघर जिले में शुरू किए पांच कोविड केयर सेंटर – संजय केलकर 

Aman Samachar
error: Content is protected !!