Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

भिवंडी मनपा कर्मियों को 10100 रूपये सनुग्रह अनुदान घोषित होने कर्मचारियों में ख़ुशी 

भिवंडी [ युनिस खान ] भिवंडी मनपाके अधिकारीयों व कर्मचारियों को 10100 रूपये सनुग्रह अनुदान देने की महापौर प्रतिभा विलास पाटिल ने घोषणा किया है।  दीपावली पर्व के करीब 20 दिन पूर्व महापौर द्वारा की गई सानुग्रह अनुदान की घोषणा से मनपा कर्मियों में अपार खुशी व्याप्त है।

          गौरतलब हो कि महापौर प्रतिभा विलास पाटिल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख, मनपा उपायुक्त दीपक पुजारी, कोणार्क विकास आघाडी गट नेता विलास पाटील सहित लेबर फ्रंट यूनियन एवं अन्य यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे। मनपा यूनियनों द्वारा आगामी दीपावली पर्व निमित्त सानुग्रह अनुदान के रूप में 15 हजार रुपए मनपा कर्मियों को दिए जाने की मांग महापौर पाटिल के समक्ष रखी गई थी। महापौर प्रतिभा पाटिल ने मनपा यूनियनों की मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए सानुग्रह अनुदान के तौर पर 10 हजार 100 रुपए मंजूर किए जाने की घोषणा की। महापौर प्रतिभा विलास पाटील द्वारा दीपावली पर्व निमित्त की गई सानुग्रह अनुदान की घोषणा से लेबर फ्रंट यूनियन अध्यक्ष एड.किरण चेन्ने, महासचिव संतोष चव्हाण, महेंद्र कुंभारे, भानुदास भसाले आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए मनपा प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
           विगत वर्ष मनपा प्रशासन द्वारा दीपावली पर 9 हजार 100 रुपए सानुग्रह अनुदान मनपा कर्मियों को दिया गया था जिसमे बिगत वर्ष से 1000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। मनपा की तमाम यूनियनों के पदाधिकारियों ने मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटील एवं आयुक्त सुधाकर देशमुख का आभार व्यक्त किया है।

संबंधित पोस्ट

मैनेजर के खिलाफ मालिक ने कराया पौने दो करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Aman Samachar

कोंकण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के शिक्षक अधिक संख्या में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराएं – अशोक शिंगारे

Aman Samachar

जी एम.कालेज स्टडी सेंटर में बी.ए.प्रथम वर्ष छात्रों के मार्गदर्शन क्लास का उदघाटन 

Aman Samachar

रईस स्टडी सेंटर में एमए उर्दू प्रथम वर्ष के पहले बैच 112 छात्रों ने लिया प्रवेश 

Aman Samachar

दिशा समिति की बैठक में केंद्रीय योजनाओं की जिले में अधिक निधि लाने का प्रयास किया जाए – केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल पाटिल

Aman Samachar

अभिनेता ध्रुव वर्मा की फिल्म “नो मीन्स नो” रिलीज होने की तैयारी में

Aman Samachar
error: Content is protected !!