Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

भिवंडी मनपा कर्मियों को 10100 रूपये सनुग्रह अनुदान घोषित होने कर्मचारियों में ख़ुशी 

भिवंडी [ युनिस खान ] भिवंडी मनपाके अधिकारीयों व कर्मचारियों को 10100 रूपये सनुग्रह अनुदान देने की महापौर प्रतिभा विलास पाटिल ने घोषणा किया है।  दीपावली पर्व के करीब 20 दिन पूर्व महापौर द्वारा की गई सानुग्रह अनुदान की घोषणा से मनपा कर्मियों में अपार खुशी व्याप्त है।

          गौरतलब हो कि महापौर प्रतिभा विलास पाटिल की अध्यक्षता में हुई बैठक में मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख, मनपा उपायुक्त दीपक पुजारी, कोणार्क विकास आघाडी गट नेता विलास पाटील सहित लेबर फ्रंट यूनियन एवं अन्य यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित थे। मनपा यूनियनों द्वारा आगामी दीपावली पर्व निमित्त सानुग्रह अनुदान के रूप में 15 हजार रुपए मनपा कर्मियों को दिए जाने की मांग महापौर पाटिल के समक्ष रखी गई थी। महापौर प्रतिभा पाटिल ने मनपा यूनियनों की मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए सानुग्रह अनुदान के तौर पर 10 हजार 100 रुपए मंजूर किए जाने की घोषणा की। महापौर प्रतिभा विलास पाटील द्वारा दीपावली पर्व निमित्त की गई सानुग्रह अनुदान की घोषणा से लेबर फ्रंट यूनियन अध्यक्ष एड.किरण चेन्ने, महासचिव संतोष चव्हाण, महेंद्र कुंभारे, भानुदास भसाले आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए मनपा प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
           विगत वर्ष मनपा प्रशासन द्वारा दीपावली पर 9 हजार 100 रुपए सानुग्रह अनुदान मनपा कर्मियों को दिया गया था जिसमे बिगत वर्ष से 1000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। मनपा की तमाम यूनियनों के पदाधिकारियों ने मनपा महापौर प्रतिभा विलास पाटील एवं आयुक्त सुधाकर देशमुख का आभार व्यक्त किया है।

संबंधित पोस्ट

नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में 500 वर्ग फुट तक के घरों को संपत्ति कर में छूट दी जायेगी – एकनाथ शिंदे

Aman Samachar

पीएनबी और टाटा मोटर्स फाइनैंस ने कामर्शियल वाहनों की को-सोर्सिंग के लिए साझेदारी की

Aman Samachar

ब्रह्म फाउंडेशन की ओर से भाईंदर भव्य भागवत कथा का होगा आयोजन 

Aman Samachar

आरक्षित भूखंडों पर ट्रक टर्मिनल व वाहन तल बनाकर यातायात समस्या सुलझाने की विधायक ने की मांग

Aman Samachar

पूर्व द्रुतगति महामार्ग कोपरी पुल की दो लेन का लोकार्पण , एक वर्ष में आठ लेन शुरू होगा – एकनाथ शिंदे 

Aman Samachar

कोरोना काल में सेवा देने वाले एसटी अधिकारी इंटक की ओर से सम्मानित 

Aman Samachar
error: Content is protected !!