Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

किसन नगर विद्यालय में कोरोना टीकाकरण की सुविधा के लिए आयुक्त का आश्वासन 

ठाणे [ युनिस खान ]  किसन नगर इलाके में कोरोना का टीकाकरण केंद्र शुरू करने की मांग पर मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा ने वैक्सीन आने पर सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। कांग्रेस नेता व पूर्व नगर सेवक संजय घाडीगावकर ने मनपा आयुक्त से मिलकर इलाके के नागरिकों को टीकाकरण की सुविधा के लिए केंद्र शुरू करने की मांग की है।

               उन्होंने कहा कि किसन नगर इलाके में टीकाकरण का नियोजन नहीं होने नागरिक परेशान हो रहे हैं। योग्य पद्धति से टीकाकरण का नियोजन करने की मांग किया। कांग्रेस नेता घाडीगावकर ने कहा कि वागले इस्टेट किसन नगर 3 , रोड नंबर 16 में ठाणे मनपा के विद्यालय क्रमांक 23 में 4 वर्ग फुट की हाल है जिसमें 4 हजार वर्गफुट की जगह के आलावा 500 वर्ग फुट के दो कार्यालय है। तीन हजार वर्गफुट की पार्किंग की जगह है।  यह विद्यालय मध्य क्षेत्र में होने से इसमें मतदान केंद्र बनाया जाता है। इसमें सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध है।  इसमें टीकाकरण केंद्र शुरू करने से किसन नगर नंबर 2 , किसन नगर नंबर 3 , रोड नंबर 16 के निकट स्थित शिवशक्ति नगर , इंदिरा नगर नेहरु नगर , पाईप लाईन झोपड़पट्टी आदि के नागरिकों को सुविधा होगी। कांग्रेस नेता घाडीगावकर ने कहा कि विद्यालय क्रमांक 23 में कोरोना की पहले लाट आने पर प्राथमिक लक्षण दिखाई देने पर नागरिकों के उपचार व एंटीजन टेस्टिंग केंद्र शुरू किया था।  उन्होंने कहा की श्रीनगर आरोग्य केंद्र व गंगुबाई संभाजी शिंदे नर्सिंग होम में श्रीनगर , वारलीपाडा , शान्ति नगर आदि इलाके के नागरिकों की भीड़ होती है। दूसरी ओर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से स्थानीय नागरिकों को प्राथमिकता दिलाने का प्रयास किया जाता है। इससे किसन नगर 2 व 3 एवं उसके आसपास के नागरिकों के लिए विद्यालय क्रमांक 23 में टीकाकरण केंद्र शुरू कर इस इलाके में कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिल सकती है। मनपा आयुक्त डा शर्मा ने वैक्सीन आने पर टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।  कांग्रेस नेता घाडीगावकर ने नगर विकास मंत्री व जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे से फोनकर बात की।  उन्होंने भी विद्यालय क्रामांक 23 में कोरोना टीका की सुविधा उपब्ध कराने के मुद्दे पर सहमती दी है।

संबंधित पोस्ट

भाजपा की पूर्व नगर सेविका के पति पर जानलेवा हमला , दो आरोपी गिरफ्तार

Aman Samachar

डेल्हिवरी ने स्‍पॉटन का अधिग्रहण कर क्षमता बढाया

Aman Samachar

64 लाख रूपये खर्च कर बनी गड्ढा दिखाओ इनाम पाओ योजना कब होगी शुरू 

Aman Samachar

कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए एचसीएल का टेकबी प्रोग्राम पेश करता है आरम्भिक करियर के अवसर  

Aman Samachar

धूमधाम से संगीत उत्सव व सेमिनार संपन्न

Aman Samachar

आक्सीजन वृद्धि वाले वृक्षारोपण के लिए जिले में पखवाड़े का कार्यक्रम शुरू

Aman Samachar
error: Content is protected !!