Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

विपक्षी दल के नगरसेवकों ने मनपा आयुक्त से मुलाक़ात कर महासभा के मुद्दे पर की चर्चा 

ठाणे [ युनिस खान ] आन लाईन महासभा में सत्ताधारी दल व प्रशासन के खिलाफ बोलने वाले नगर सेवकों को म्यूट करने के मुद्दे पर राकांपा , कांग्रेस व भाजपा के नगर सेवकों  मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा से मिलकर बैठक किया।  मनपा आयुक्त डा शर्मा ने नगर सेवकों की शिकायत सुनने के बाद सकारात्मक आश्वसन दिया हैं।

             महासभा में नगर सेवकों को बोलने से रोकने के मुद्दे को लेकर मनपा में विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान की अगुई में राकांपा , कांग्रेस व भाजपा के नगर सेवकों ने मनपा आयुक्त डा शर्मा से मिले।  बैठक में राकांपा नगर सेवक हनुमंत जगदाले , भाजपा गटनेता मनोहर डुंबरे , कांग्रेस के एड विक्रांत चव्हाण  ने नगर सेवकों का पक्ष रखा।  राकांपा नागर सेवक जगदाले ने कहा की वर्ष 2014 से महासभा नियम से नहीं चलाई जा रही है। इस दौरान पठान ने कहा की मनपा का कारभार प्रायवेट कंपनी की तरह चलाया जा रहा है।  जो नगर सेवक मनपा की सत्ताधारी व  मनपा प्रशासन के खिलाफ बोलना चाहते हैं उन्हें आन लाईन महासभा में बोलने नहीं दिया जाता उन्हें म्यूट कर दिया जाता है। विपक्ष को विश्वास में लिए बगैर प्रस्ताव पारित करा लिया जाता   हैं। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी सत्ताधारी दल से मिलकर काम कर रहे हैं। कांग्रेस नगर सेवक विक्रांत चव्हाण ने कहा कि हम सभागृह के बाहर बैठकर मनपा के खिलाफ प्रदर्शन करते है तो राज्य की आघाडी सरकार दिक्कत में आयेगी। मनपा आयुक्त डा शर्मा  विरोधी दल के नगर सेवकों  का पक्ष सुनने के बाद सभी मुद्दों का हल निकालने अ आश्वासन दिया है।

संबंधित पोस्ट

सड़कें गड्ढा मुक्त होने तक भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रोक

Aman Samachar

रईस स्टडी सेंटर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Aman Samachar

गरीब जरुरामंद लोगों के भूख मिटाने का सहारा बने दानदाताओं के मुफ्त भोजनालय

Aman Samachar

इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी लिमिटेड (आईपीआरएस) एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 5वीं सबसे बड़ी सोसायटी बनी

Aman Samachar

वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत 100 वां पौधारोपड़ कर रूद्र प्रतिष्ठान ने बनाया रिकार्ड 

Aman Samachar

एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटेंट्स (ACCA), यूके के साथ की साझेदारी

Aman Samachar
error: Content is protected !!