Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

विपक्षी दल के नगरसेवकों ने मनपा आयुक्त से मुलाक़ात कर महासभा के मुद्दे पर की चर्चा 

ठाणे [ युनिस खान ] आन लाईन महासभा में सत्ताधारी दल व प्रशासन के खिलाफ बोलने वाले नगर सेवकों को म्यूट करने के मुद्दे पर राकांपा , कांग्रेस व भाजपा के नगर सेवकों  मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा से मिलकर बैठक किया।  मनपा आयुक्त डा शर्मा ने नगर सेवकों की शिकायत सुनने के बाद सकारात्मक आश्वसन दिया हैं।

             महासभा में नगर सेवकों को बोलने से रोकने के मुद्दे को लेकर मनपा में विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान की अगुई में राकांपा , कांग्रेस व भाजपा के नगर सेवकों ने मनपा आयुक्त डा शर्मा से मिले।  बैठक में राकांपा नगर सेवक हनुमंत जगदाले , भाजपा गटनेता मनोहर डुंबरे , कांग्रेस के एड विक्रांत चव्हाण  ने नगर सेवकों का पक्ष रखा।  राकांपा नागर सेवक जगदाले ने कहा की वर्ष 2014 से महासभा नियम से नहीं चलाई जा रही है। इस दौरान पठान ने कहा की मनपा का कारभार प्रायवेट कंपनी की तरह चलाया जा रहा है।  जो नगर सेवक मनपा की सत्ताधारी व  मनपा प्रशासन के खिलाफ बोलना चाहते हैं उन्हें आन लाईन महासभा में बोलने नहीं दिया जाता उन्हें म्यूट कर दिया जाता है। विपक्ष को विश्वास में लिए बगैर प्रस्ताव पारित करा लिया जाता   हैं। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारी सत्ताधारी दल से मिलकर काम कर रहे हैं। कांग्रेस नगर सेवक विक्रांत चव्हाण ने कहा कि हम सभागृह के बाहर बैठकर मनपा के खिलाफ प्रदर्शन करते है तो राज्य की आघाडी सरकार दिक्कत में आयेगी। मनपा आयुक्त डा शर्मा  विरोधी दल के नगर सेवकों  का पक्ष सुनने के बाद सभी मुद्दों का हल निकालने अ आश्वासन दिया है।

संबंधित पोस्ट

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भारतीय वायु सेना के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

Aman Samachar

फेडरल बैंक ने एजेस फेडरल के सहयोग से अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए पेश किया ग्रुप क्रेडिट शील्ड 

Aman Samachar

41वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) में पंजाब नैशनल बैंक के उत्पादों की प्रदर्शनी का उदघाटन

Aman Samachar

चंद्रयान 3 की सफलता से दुनिया के बड़े देश भारत की ओर देखने लगे – डी के सोमन 

Aman Samachar

 राकेश जैन, सीईओ, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से 2022 के लिए बजट-पूर्व राय

Aman Samachar

पुलिस अधिकारी को धमकी देना पड़ा भारी, तथाकथित राकांपा नेता गिरफ्तार

Aman Samachar
error: Content is protected !!