ठाणे [ युनिस खान ] राज्य के आरोग्य विभाग से मिली एम्बुलेंस जिला परिषद् ने ग्रामीण विभाग के छः प्राथमिक आरोग्य केन्द्रों को वितरित कर दिया है। आज जिला परिषद् के प्रभारी अध्यक्ष सुभाष पवार ने एम्बुलेंस का लोकार्पण किया है।
आज जिला परिषद के प्रांगन में हुए लोकार्पण कार्यक्रम ने जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा भाऊसाहेब दांगडे , आरोग्य व निर्माण समिति सभापति कुंदन पाटील , कृषि , पशु संवर्धन व दुग्धशाला समिति सभापति संजय निमसे , समाज कल्याण समिति समिति सभापति नंदा उघडा , जिला परिषद् सदस्य रेखा कंठे ,जिला आरोग्य अधिकारी डा मनीष रेंघे आदि उपस्थित थे। जिले की भिवंडी तहसील के वृजेश्वरी प्राथमिक आरोग्य केंद्र , शहापुर तहसील के अघई व टेंभा प्राथमिक आरोग्य केंद्र एंव मुरबाड तहसील के किशोर प्राथमिक आरोग्य केंद्र , शिवले व शिरोशी आदि आरोग्य केंद्र को एम्बुलेंस दी गयी है। ठाणे जिले के ग्रामीण कार्यक्षेत्र के मरीजों लाने जे जाने के लिए इस एम्बुलेंस से मदद मिलने वाली है। ग्रामीण इलाके के नागरिकों को आपात स्थिति में एम्बुलेंस की आवश्यकता होने पर आसानी से उपलब्ध होगी। इस आशय का विश्वास जिप प्रशासन ने व्यक्त किया है। प्राथमिक आरोग्य केन्द्रों के साथ जिले ग्रामीण उप अस्पतालों को भी एम्बुलेंस दी गयी है। इसमें ग्रामीण उप अस्पताल भिवंडी , शहापुर , अंबरनाथ , खरदी , टोकावडे , गोवेली व मनोचिकित्सालय ठाणे आदि को शासन एम्बुलेंस उपलब्ध कराई गयी है।
Attachments area