भिवंडी [ एम हुसेन ] ठाणे जिले के ग्रामीण क्षेत्र की राजनीति में दबदबा रखने वाले शिवसेना के पूर्व जिला संपर्कप्रमुख तथा ठाणे जिला परिषद के आरोग्य व बांधकाम समिति के पूर्व सभापति सुरेश म्हात्रे ( बाल्या मामा ) ने अंदरूनी गटबाजी से तंग आकर शिवसेना की सदस्यता सहित अपने ठाणे जि.प.सदस्यता पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने शिवसेना जिला प्रमुख प्रकाश पाटील को शाविवार की इस्तीफ़ा शौन्पा है । उनके इस्तीफे से ठाणे जिला के ग्रामीण क्षेत्र में शिवसेना को बडा झटका लगा है । उल्लेखनीय है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा के विरुद्ध शिवसेना नेतृत्व ने लगभग दो वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की कोई जिम्मेदारी नहीं दी । पार्टी द्वारा की जा रही उपेक्षा से बाल्या मामा के समर्थकों में प्रचंड नाराजगी व्याप्त थी। अंततः व्यक्तिगत कारण बताते हुए सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने शिवसेना की सदस्यता व जिला परिषद की सदस्यय पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। कुछ दिन पूर्व कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले का बाल्या मामा के घर आगमन हुआ था।उसी समय से बाल्या मामा के अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में जाने की अटकलें लगायी जा रही थी । उनके इस्तीफे के बाद चर्चा बाल्या मामा शीघ्र रूप से कांग्रेस में प्रवेश कर सकते हैं।