प्रतापगढ़ [ सुरेश महाराज ] प्रधानमंत्री आवास योजना से अच्छादित पात्र लाभार्थी को आज मान्धाता ब्लाक में चाभी और स्वीकृति पत्र सौंपा गया, मान्धाता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने चाभी सौंपते हुए लाभार्थी को घर मिलने की बधाई देते हुए कहा कि यह पल बहुत खुशी का होता है .
उन्होंने कहा कि ब्लाक के अधिकारी पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सभी पात्र लाभार्थी को सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ मिल सके , विधायक जीतलाल पटेल ने कहा कि आज का दिन गरीब मजदूर के लिए खुशी का दिन है सरकार के सहयोग से जरुरतमंद को छत मिलना एक सुखद एहसास है, मान्धाता ब्लाक परिसर में आयोजित इस चाभी वितरण कार्यक्रम में विधायक जीतलाल पटेल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद, बीडीओ, के साथ साथ ब्लाक के अधिकारी और कर्मचारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.