ठाणे [ इमरान खान ] कोरोना संक्रमण फैलने से बंद पांचवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा के 422 विद्यालय आज पहले दिन शुरू हुए हैं। पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देश पर जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर ने आज 27 जनवरी से ग्रामीण इलाके विद्यालय शुरू करने का आदेश दिया था।
ठाणे जिले के ग्रामीण इलाके में पांचवीं से बारहवीं तक के 1346 विद्यालय हैं। इसमें निजी , अनुदानित , गैर अनुदानित , जिला परिषद आदि विद्यालय हैं। आज जिला प्रशासन के आदेश पर पहले दिन 345 प्राथमिक व 77 माध्यमिक विद्यालय शुरू किये गए है। शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए अज विद्यालय शुरू हुए हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए शिक्षा अधिकारी शेषराव बड़े ने बताया है कि विद्यालय में प्रवेश देने के पहले विद्यार्थियों तामपान की जांच करने के साथ मास्क , सेनेटायजर आदि नियमों का पालन किया रहा है। अलावा सुरक्षित अन्तर पर विद्यार्थियों को बैठाया जा रहा है। शिक्षकों को सावधानी के रूप में कोविड की जांच कराने का शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश दिया गया है। आज से हुए सभी विद्यालय प्रबंधन को कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन का निर्देश शिक्षा अधिकारी बड़े ने दिया है।
Attachments area