Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

 जिप सीईओ रहे डॉ. भाऊसाहेब डांगडे के कल्याण डोंबिवली मनपा आयुक्त बनने पर समारोह पूर्वक बिदाई 

ठाणे [ युनिस खान ] कल्याण-डोंबिवली मनपा के आयुक्त के रूप में नियुक्त किये जाने पर ठाणे जिला परिषद के तत्कालीन मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. भाऊसाहेब डांगडे को जिला परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से सम्मानित किया गया। इस सद्भावना समारोह में डॉ.  डांगडे को सपत्निक सम्मानित किया गया।  इसके साथ ही जिला परिषद की ओर से सम्मान प्रमाण पत्र देकर उन्हें विशेष सम्मान भी दिया गया।
       इस अवसर पर जिला परिषद की अध्यक्ष पुष्पा पाटिल, जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर, उपाध्यक्ष सुभाष पवार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.  रूपाली सातपुते, महिला एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्रेया गायकर, जिला परिषद सदस्य सुभाष घरत, गोकुल नाइक, अशोक घरत, रेखा कंठे, अपर जिलाधिकारी वैदेही रानाडे, परियोजना निदेशक छाया देवी सिसोद, निवासी जिलाधिकारी सुदाम परदेशी, उप जिलाधिकारी गोपीनाथ ठोंबरे , म्हाडा कोंकण मंडल के मुख्य अधिकारी नितिन महाजन, सामान्य प्रशासन विभाग के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविनाश फड़तरे, जिला योजना अधिकारी सुनील जाधव, जिला सूचना अधिकारी अजय जाधव और डॉ.  डांगडे की पत्नी मंजूषा डांगडे, पुत्री वृषाली डांगडे और जिला परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
         इस समय डॉ.दांगडे अपने सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपकी शुभकामनाएँ मुझे मेरे भविष्य के प्रयासों के लिए हमेशा ऊर्जा प्रदान करती रहेंगी।  हालांकि जिला परिषद जैसी ग्रामीण व्यवस्था में काम करने का यह मेरा पहला अनुभव था, लेकिन पदाधिकारियों और मेरे सहयोगियों के सहयोग से विकास कार्य को गति मिली। मुझे संतोष है कि मैं लोगों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करते हुए जिला परिषद के कर्मचारियों को न्याय दिलाने में सफल रहा।  इस दौरान जिला परिषद के कर्मचारियों सहित उपरोक्त गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ डांगडे के प्रति आभार व्यक्त किया।  इस कार्यक्रम के दौरान डाॅ दांगडे को जिला परिषद द्वारा तैयार एक सम्मान पत्र में उनकी सेवा अवधि की व्यापक समीक्षा देते हुए दिखाया गया है।

संबंधित पोस्ट

लौहपुरुष सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर उन्हें याद किया गया 

Aman Samachar

सड़क , फुटपाथ मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा कराने कर अतिरिक्त आयुक्त ने दिया निर्देश 

Aman Samachar

नारात्रोत्सव के दौरान 8 से 14 तक शिवाजी मैदान में शिवसेना का रक्तदान सप्ताह

Aman Samachar

विश्व जूनोसिस दिवस 2022 पर भारतीय इम्यूनोलॉजिकल ने एंटी-रेबीज वैक्सीन ड्राइव का किया आयोजन

Aman Samachar

ठाणे व कल्याण के बीच पांचवीं व छठीं रेल लाईन पर फरवरी से दौड़ेगी ट्रेनें – सांसद डा श्रीकांत शिंदे 

Aman Samachar

घर देने से इनकार करने वाले भवन निर्माताओं पर मोफा एक्ट के तहत कार्रवाई हो – डा जितेन्द्र आव्हाड

Aman Samachar
error: Content is protected !!