Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
कारोबारब्रेकिंग न्यूज़

पीएनबी मुख्यालय में मनाया गया संविधान दिवस

मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] सार्वजनिक क्षेत्र के देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने आज अपने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय पर संविधान दिवस (कांस्टीट्यूशन डे) मनाया। इस अवसर पर पीएनबी एमडी एवं सीईओ श्री अतुल कुमार गोयल ने पीएनबी के कार्यपालक निदेशकों श्री विजय दुबे, श्री कल्यान कुमार, श्री बिनोद कुमार, और अन्य पीएनबी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संविधान दिवस के मौके पर प्रस्तावना का पाठ किया गया।

        इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक के एमडी एवं सीईओ, श्री अतुल कुमार गोयल, ने कहा: “भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था सदियों से विकसित हो रही है और यह संकेत देती है कि भारत में प्रशासन की प्राचीन प्रणाली लोकतांत्रिक थी। आज जबकि हम संविधान दिवस (कांस्टीट्यूशन डे) मना रहे हैं तो हम संविधान का निर्माण करने वाले महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और हमारे देश के प्रति उनके दृष्टिकोण को आगे ले जाने के अपने संकल्प को पुनर्जीवित कर रहे हैं। हम एक संप्रभु राष्ट्र में जन्म लेने के लिए आभारी हैं जिसने सदा राष्ट्रीय एकता, न्याय व समानता के लिए प्रयास किया।”

        संविधान दिवस, जिसे राष्ट्रीय न्याय दिवस के तौर पर भी जाना जाता है, उस दिन की याद में मनाया जाता है जब 1949 में संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंगीकार किया था। भारत सरकार ने 2015 में नागरिकों में संविधान के मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता लाने के लिए नवंबर 26 को संविधान दिवस के रुप में मनाने के निर्णय लिया। इस दिवस का निर्धारण उस वर्ष में किया गया जब संविधान की ड्राफ्टिग कमेटी के सभापति डा. भीमराव अम्बेडकर की 125 जंयती मनायी जा रही थी।

संबंधित पोस्ट

सिंगापुर एयरलाइंस और स्कूट ने पूरे भारत में सभी स्थानों पर टीकाकरण यात्रा लेन नेटवर्क का किया विस्तार

Aman Samachar

ठाणे स्मार्ट सिटी लिमिटेड और मनपा द्वारा संयुक्त रूप से ओपन डाटा वीक का आयोजन 

Aman Samachar

कोरोना लाक डाउन के चलते आठ माह से बंद धार्मिक स्थलों में आज से पूजा व इबादत शुरू

Aman Samachar

ओडिसी को अपनी इलेक्ट्रिक मोटर बाइक वैडर के लिये आईसीएटी प्रमाणन मिला

Aman Samachar

सैर-सपाटे के शौक़ीन शहर के यात्रियों के लिए एक अनोखे डेस्टिनेशन, मॉन्टेरिया विलेज ने खोले अपने दरवाजे

Aman Samachar

शिवा म्यूजिक सभी क्षेत्रीय भाषाओं सहित बॉलीवुड में भी करेगा विस्तार

Aman Samachar
error: Content is protected !!