ठाणे [ युनिस खान , 11 जून 2021] पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 18 मोबाईल बरामद किया है। गिरफ्तार डॉन आरोपियों के खिलाफ कई पुलिस थानों में अपराधिक मामले दर्ज होने का खुलाशा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार कापूरबावड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में गत दिनों चोरी की घटना हुई थी। पुलिस को उक्त वारदात की जांच के दौरान गुप्त जानकारी मिली जिसके आधार पर जल बिछाकर कोलशेत गाँव वरचा पाडा निवासी श्रवण रमेस कनौजिया (19) और बालकूम , शिवाजी नगर निवासी अनिल जयसिंह पवार (20) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने का अपराध को स्वीकार कर लिया है। नौपाड़ा सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दोनों ने सेंधमारी की कई वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों से पास से कुल 18 मोबाइल, नगदी और वारदातों में इस्तेमाल होने वाली मोटरसाइकिल सहित करीब 2.45 लाख रूपये का सामान बरामद किया है। दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला कर कापुर बावडी पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।