Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में 475 इमारतें धोखादायक घोषित , 65 इमारतें अतिधोखादायक

नवी मुंबई [ युनिस खान ] मनपा क्षेत्र की इमारतों का सर्वे कर 475 इमारतों को धोखादायक घोषित किया गया है।  इसमें सी वर्ग में 65 इमारतों को रखा गया है जो अतिधोखादायक , रहने के अयोग्य व तत्काल खाली करने की श्रेणी में शामिल हैं। मनपा ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई धोखादायक इमारत में रहता है तो उसकी जिम्मेदारी होगी।

                 गौरतलब है की शासन व जिला प्रशासन ने अतिधोखादायक इमारतों को खाली करके उसके रहने वाले परिवारों को स्थानांतरित करने का निर्देश जारी किया है।  मानसून से पूर्व इस तरह की प्रक्रिया करने का चलन है।  शहरों में पुरानी , जर्जर व धोखादायक इमारतों की गंभीर समस्या बनी हुई है।  मानसून के दौरान कोई इमारत दुर्घटना ग्रस्त होने पर शासन प्रशासन हरकत में आ जाता है।  इसके बाद कोई ठोस उपाय नहीं होने से यह समस्या बनी रहती है।  सभी मनापाओं की तरह नवी मुंबई मनपा ने भी 475 इमारतों को धोखादायक घोषित कर दिया है।  इसमें सी 1 श्रेणी में 65 इमारतें है जिन्हें तत्काल खाली करके हटाना आवश्यक है।  इसी तरह सी 2 ए श्रेणी में 94 धोखादायक इमारतें हैं  जिन्हें खाली कर मरम्मत करने के बाद उसमें रहा जा सकता है।  सी 2 बी श्रेणी में 259 इमारतें हैं जिनमें रहकर मरम्मत कराया जा सकता है। वहीँ सी 3 श्रेणी में 57 धोखादायक इमारतें है जिनकी मामूली मरम्मत की आवश्यकता होती है।  इस तरह नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में 475 धोकादायक इमारतें घोषित की गयी है।  उक्त इमारतों की संपूर्ण जानकारी नवी मुंबई मनपा की वेब साईट www.nmmc.gov.in के विभाग सेक्शन के अतिक्रमण विभाग के सूचना सेक्शन में उपलब्ध है। महाराष्ट्र महानगर पालिका अधिनियम की धारा 264 के प्रावधान के तहत नोटिस जारी कर उसमें रहने से रोकने व्यवस्था है। इसी तरह धोखादायक इमारतों का उपयोग रोककर अविलंब तोड़ने का शासन का आदेश है।  सी 1 श्रेणी की इमारत की बिजली व पानी कनेक्शन खंडित करने का प्रावधान है। मनपा ने धोखादायक इमारत का उपयोग न करने का आवाहन करते हुए खतरे की आशंका से आगाह किया है।  मनपा ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई धोखादायक इमारतों में रहता है तो उसकी जिम्मेदारी होगी।

संबंधित पोस्ट

एसटी के बेड़े में शामिल होंगी पांच हजार इलेक्ट्रिक और दो हजार डीजल बसें

Aman Samachar

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी और एनिमल डिजिटल आइडेंटिफिकेशन सिस्टम पशुओं को देगी पहचान कार्ड

Aman Samachar

मनपा की सभी पाँचों प्रभाग समितियों के सभापति निर्विरोध निर्वाचित 

Aman Samachar

रेनो इंडिया ने बिल्कुल-नई क्विड MY22 को किया पेश

Aman Samachar

मुंब्रा में कोरोना का पहला मरीज मिलने वाले स्थान में बनी अस्पताल में टीकाकरण केंद्र शुरू

Aman Samachar

कोरोना मरीज मिलने वाले क्षेत्र में सूक्ष्म प्रतिबन्ध लागू , शहर में कहीं भी लाक डाउन नहीं 

Aman Samachar
error: Content is protected !!