नवी मुंबई [ युनिस खान ] कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी समय सीमा का उलंघन करने वाले 7 रेस्टोरेंट व बार खिलाफ कार्रवाई करते हुए उड़न दस्ते ने प्रत्येक से 50 हजार रूपये दंड वसूल किया है। नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित 31 उड़न दस्तों में 5 दस्ते रात में कार्रवाई के लिए नजर रखते हैं। उक्त दस्तों को पुलिस के साथ कार्रवाई करने का आदेश मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर ने दिया है।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन के दिशा निर्देशों व समय सीमा का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मनपा आयुक्त बांगर ने 31उड़न दस्ते गठित करने का आदेश दिया। जिसके बाद उड़न दस्ते सक्रीय हो गए हैं। 27 मार्च को बेलापुर , नेरुल , सानपाडा , कोपर खैरने इलाके में रात के समय निर्धारित समय सीमा का उलंघन करने वाले 7 रेस्टोरेंट व बार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई किया। इसमें प्रत्येक से 50 हजार रूपये के हिसाब से साढ़े तीन लाख रूपये दंड वसूल किया है। इसमें नेरुल सेक्टर 8 के कल्पना बार , साईं होटल एंड बार , पोटोबा फास्ट फ़ूड , बेलापुर के रुड लंग बार ,सानपाडा कृष्णा रेस्टोरेंट एंड बार ,, कोपर खैरने के क्लासिक रेस्टोरेंट एंड बार का समावेश है। मनपा के विशेष उड़न दस्ते सभी विभागों में कोविड सुरक्षा नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू किये हैं।