भिवंडी [ युनिस खान ] कोनगांव पुलिस ने कई टीमें बनाकर विभिन्न राज्यों व ठिकानों से चोरी के 52 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को लौटा दिया। चोरी गए अपने मोबाईल पाकर लोगों ने पुलिस इस कार्य की प्रशंसा करते हुए ख़ुशी व्यक्त किया है।
भिवंडी पुलिस उपायुक्त योगेश चव्हाण ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से मोबाइल चोरी और मोबाइल गायब होने की घटना बढ़ गई थी। मोबाइल चोरों की धरपकड़ तेज करने के आदेश के बाद कोनगांव पुलिस ने तकनीकी शाखा की मदद से सभी मोबाइल को सर्विलांस पे डाला था। जिसमें 52 मोबाइल का ट्रेस और लोकेशन मिला जिसकी बरामदगी के लिए सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणपत पिंगले ने पुलिस स्टेशन के क्राइम यूनिट के राजेंद्र पवार की अगुवाई में उपनिरीक्षक पराग भाट के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। उक्त टीम लोकेशन के आधार पर चोरी हुए मोबाइल कर्नाटक, उत्तर प्रदेश,बिहार व महाराष्ट्र के कई अन्य इलाकों से कुल 52 मोबाइल को बरामद किया। कोनगांव पुलिस स्टेशन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर बरामद सभी मोबाइल पुलिस उपायुक्त चव्हाण व एसीपी प्रशांत ढोले के हाथों उनके मूल मालिकों को लौटा दिया गया। अपने गायब मोबाइल पाकर लोगों ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा की है।