Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

रसोई गैस दर वृद्धि के खिलाफ राकांपा महिला कार्यकर्ताओं ने चूल्हा जलाकर किया आन्दोलन

ठाणे [ युनिस खान ] रसोई गैस दर वृद्धि के केंद्र सरकार के विरोध में राकांपा महिला कार्यकर्ताओं ने चूल्हा जलाकर आन्दोलन किया है। महिलाओं ने चूल्हे पर सब्जी पकाकर केंद्र सरकार की रसोई गैस दर वृद्धि का निषेध किया। महिलाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाकर दर वृद्धि वापस लेने की मांग किया है।

                    राज्य के गृहनिर्माण मंत्री डा. जितेन्द्र आव्हाड के आदेश व शहर जिला अध्यक्ष आनंद परांजपे के मार्गदर्शन में राकांपा महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के सामने चूल्हा जलाओ आन्दोलन किया। महिलाओं ने कहा कि केंद्र व राज्यों की सत्ता में आने के बाद भाजपा की सरकार लगातार गैस दर वृद्धि  है। सत्ता न आने पर भाजपा ने पांच वर्ष जीवन आवश्यक वस्तुओं  कि दर स्थिर रखने ,महिलाओं को स्वतन्त्र यातायात सुविधा देने , महिलाओं की सुरक्षा जैसे अनेक आश्वासन दिया। अनेक वादों के बावजूद भाजपा ने कोई वादा पूरा नहीं किया। गैस दर वृद्धि से महिलाओं का आर्थिक बजट गड़बड़ा गया है। केंद्र सरकार ने महिलाओं को दर वृद्धि कर भारी संकट में डालने का कार्य कर रही है। केंद्र की भाजपा नेतृत्व सरकार का हम सब महिलाओं ने निषेध करने के लिए चल्हा जलाकर आज निषेध किया।  हमारी मांग है कि सरकार दर वृद्धि वापस ले और महिलाओं से किये वादे पूरा करे। राकांपा महिला कार्याध्यक्ष सुरेखा पाटील ने गैस दर वृद्धि के मुद्दे पर केंद्र सरकार की तीखी आलोचना किया। च्ल्हा जलाओ आन्दोलन में ब्लाक अध्यक्ष ज्योति निन्बर्गी ,भानुमती पाटील ,माधुरी सोनार ,अनुश्री देशमुख ,मंजू येरुनकर , स्मिता परकर ,सबिया दीदी ,अपर्णा पाटील ,बलीयताई ,शुभांगी कोलपकर , वंदना हुन्ड़ारे ,   वंदना लांडगे , सुवर्णा खिलारे ,हाजी बेगम ,गायत्री आर्यमाने ,मन्दाकिनी ,रासकर ,स्वाती तिलक ,नीलम गायकवाड , सकीना खान ,वनिता भोर सुजाता घाग ,शैलजा पवार समेत बड़ी संख्या में राकांपा महिला कार्यकर्ता शामिल थी।
Attachments area

संबंधित पोस्ट

गैस सिलेंडर विस्फोट से घर में लगी आग सेसारा सामान जलकर राख

Aman Samachar

सिडबी के “प्रयास ” कार्यक्रम से पिरामिड के निचले पायदान के उद्यमियों को लाभ

Aman Samachar

कलवा में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल व ठाणे रेलवे स्टेशन के निकट पार्किंग प्लाजा के लिए जगह की मंजूरी

Aman Samachar

गट शिक्षाधिकारी ने अपनी लड़की का इंटरनेशनल व निजी स्कूल की बजाय जिलापरिषद् विद्यालय में प्रवेश कराने के पेश की मिशाल

Aman Samachar

बॉब फाइनेंशियल एवं एच.पी.सी.एल. द्वारा को-ब्रांडेड संपर्क-रहित रुपे क्रेडिट कार्ड का शुभारंभ

Aman Samachar

बाहर से आने वाले यात्रियों व मजदूरों की रात में एंटीजन टेस्ट के लिए रेलवे स्टेशन पर नेतात किए तीन दस्ते 

Aman Samachar
error: Content is protected !!