Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

आर्या डिजिटल यूट्यूब चैनल पर मांगलिक विवाह का ट्रैलर हुआ रिलीज

नई दिल्ली ,  आर्या डिजिटल यूट्यूब चैनल पर भोजपुरी फ़िल्म मांगलिक विवाह का ट्रैलर रिलीज किया गया है जो देखते ही देखते यूट्यूब पर वायरल होने लगा है । दर्शकों द्वारा ट्रैलर को बार-बार देखा जा रहा हैं जिससे डिजिटली यह फ़िल्म चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों में काफी समय से उत्सुकता बनी हुई थी। जो आज समाप्त हुई,ट्रैलर रिलीज के साथ ही बहुत जल्द गानें और फ़िल्म भी रिलीज होगी। मेरे ब्रदर की दुल्हन फेम नवोदित जोड़ी आयुष द्विवेदी और सेजल द्विवेदी इस फ़िल्म की मुख्य भूमिका में नजर आ रहें हैं। जबकि,चर्चित व लोकप्रिय अभिनेत्री निशा सिंह ने भी इस फ़िल्म में दमदार किरदार निभाया हैं। अनूप अरोड़ा का किरदार भी जबरदस्त हैं।जबकि,इस फ़िल्म में निशा सिंह और अनूप अरोड़ा के टकराव देखने को मिलेगा। जैसा थोड़ा बहुत ट्रैलर में दिखाई देता हैं। यह एक हॉरर कॉमेडी आधारित फैमिली ड्रामा मूवी हैं। लेकिन,फ़िल्म में हॉरर के साथ कॉमेडी,रोमांस और एक्शन भी हैं।
फ़िल्म के ट्रैलर को लेकर आर्या डिजिटल के ऑनर दुर्गेश आर सिंह राजपूत का कहना हैं कि दर्शकों ने आर्या डिजिटल को अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद पहलें भी दिया हैं। उन्हें विश्वास हैं कि इस फ़िल्म के ट्रैलर को भी दर्शक पसंद करेंगे और निःसंदेह फ़िल्म भी दर्शकों को पसंद आएगी।दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने यह भी कहा कि आर्या डिजिटल हमेशा ही बेहतरीन फिल्में लेकर आती रही हैं और आगे भी इसी तरह एक से बढ़कर एक फिल्में लाती रहेगी।
 अभिनेता आयुष ने कहा कि ट्रैलर को अधिक से अधिक अपना प्यार आशीर्वाद दें।जिससे वे आगे भी फिल्में जारी रखें। ट्रैलर देखकर फ़िल्म के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता हैं। यह एक पारिवारिक मनोरंजक बेहतरीन फ़िल्म हैं।
फ़िल्म में आयुष द्विवेदी, निशा सिंह, सेजल द्विवेदी, अनूप अरोड़ा, ऋतिक दुबे,  समीर अंसारी,  मोनू वर्मा, जयंत जलद,  सीमा चन्द्रा, डॉ. रविन्द्र कुमार, पंकज कुमार, माला शाह आदि कलाकारों ने अभिनय किया हैं। जबकि,फ़िल्म का निर्माण ऑक्सीमिन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया हैं।
फ़िल्म के निर्माता आनंद शुक्ला, निर्देशक एस एस सन्देश उपाध्याय, संगीतकार मधुकर आनंद और शुभम राज, डीओपी संजीव संगम व आकाश गुप्ता, एसोसिएट डायरेक्टर सुधांशु पांडेय, पोस्ट प्रोडक्शन टीम अयांशी मोशन पिक्चर व रेखा आर्ट प्रोडक्शन और प्रचारक कुमार युडी है।

संबंधित पोस्ट

भगवान् परशुराम की वर्चुअल जयंती व मीटिंग में समाज के लोगों ने लिया हिस्सा

Aman Samachar

एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए सिडबी का पश्चिम बंगाल सरकार के साथ गठबंधन

Aman Samachar

कोरोना से बचाव के उपाय के लिए महिला कांग्रेस ने किया वेबिनार का आयोजन 

Aman Samachar

कई पूर्व नगर सेवा व कार्यकर्ता राकांपा अजीत पवार गुट में शामिल

Aman Samachar

बिक्री के लिए लाए गए 65 बकरों की मौत

Aman Samachar

 नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म मामले में 45 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

Aman Samachar
error: Content is protected !!