Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

भिवंडी में मनपा आयुक्त सहित तमाम शीर्ष अधिकारी से मिलना हुआ मुश्किल , नागरिकों में नाराजगी

भिवंडी [ युनिस खान ] एक सप्ताह पूर्व अमरावती मनपा आयुक्त डॉक्टर प्रवीण आष्टीकर पर हुए स्याही हमले के उपरांत भिवंडी मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख भी सुरक्षा को लेकर पूर्ण सावधानी बरत रहे हैं.मनपा मुख्यालय स्थित तीसरी मंजिल पर आयुक्त कार्यालय सहित  सभी शीर्ष अधिकारियों के कार्यालय के सामने सहित गैलरी के दोनों साइड लोहे की जाली लगाकर सुरक्षा घेरा बना दिया गया है.मनपा प्रशासन के उक्त कदम से अब शहरवासियों को बगैर परमिशन मनपा आयुक्त सहित तमाम शीर्ष अधिकारियों के पास जाना बेहद कठिन हो गया है. मनपा प्रशासन के इस कदम से शहरवासियों में भारी नाराजगी फैली है.
            गौरतलब हो कि 1 सप्ताह पूर्व ही अमरावती मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर के ऊपर एक महिला द्वारा स्याही फेंक कर विद्रूप किए जाने का प्रयास किया गया था. अमरावती में आयुक्त आष्टीकर के ऊपर स्याही फेंक घटना के उपरांत भिवंडी मनपा सहित तमाम मनपाओं में अधिकारियों द्वारा काम बंद कर विरोध दर्शाया गया था. घटना के फौरन बाद ही मनपा अधिकारियों, कर्मचारियों पर बढ़ रहे अराजक तत्वों के हमलों से चिंतित मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने मनपा मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर आयुक्त सहित अतिरिक्त आयुक्त, उपायुक्त (मुख्यालय) आदि के कार्यालयों के समक्ष सुरक्षा के मद्देनजर लोहे की जाली लगाने का निर्देश दिया था. मनपा मुख्यालय की तीसरी मंजिल स्थित आयुक्त सहित तमाम शीर्ष अधिकारियों के कार्यालय के सामने सहित गैलरी में दोनों तरफ से लोहे की जाली लग जाने से शहर के नागरिकों को अब बगैर परमिशन तीसरी मंजिल स्थित प्रशासकीय कार्यालय पर जाना बेहद कठिन हो गया है.शहर का कोई भी नागरिक अब बगैर परमिशन तीसरी मंजिल स्थित शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के पास कार्यवश भी आसानी से नहीं जा सकेगा.
             अमरावती में स्याही फेंकने की घटना से भिवंडी में भी आम नागरिकों के लिए आयुक्त सहित तमाम शीर्ष अधिकारियों के दरवाजे बंद हो गए हैं.जागरूक शहरवासियों का कहना है कि अगर मनपा आयुक्त सहित तमाम शीर्ष अधिकारी लोगों से डरेंगे तो लोगों का जनहित कार्य कैसे संभव होगा ? कई जागरूक नागरिकों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि भिवंडी मनपा में भ्रष्टाचार का तो बोलबाला है. अधिकारी,कर्मचारी काम कम पैसे लेने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं बावजूद डर के कारण ऑफिसों के बाहर जाली लगा रहे हैं.डरपोक अधिकारी सुरक्षा के नाम पर कहीं फील्ड में भी जाने से परहेज करते हैं जिससे शहर विकास सहित तमाम जरूरी कार्य रुक गए हैं.भृष्ट एवम डरपोक अधिकारियों का भिवंडी मनपा में बोलबाला हो गया है.शासन को ऐसे निष्क्रिय, डरपोक अधिकारियों को मनपा से हटा देना चाहिए.
              उक्त संदर्भ में मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख का कहना है कि लोकतंत्र में विरोध करना सबका अधिकार है.असुरक्षा के माहौल में सुरक्षा जरूरी है. मनपा  अधिकारियों,कर्मचारियों से बदसलूकी, मारपीट होगी तो जनहित काम करना नितांत मुश्किल होगा. अधिकारियों की सुरक्षा के लिए उपाय किया गया है.राजनीतिक दलों, जनहित संस्थाओं द्वारा आंदोलन, धरना के उपरांत मनपा मुख्यालय उपायुक्त को ही निवेदन दिया जाना चाहिए.

संबंधित पोस्ट

मातृ एवं शिशु केंद्रों में स्त्री रोग विशेषज्ञ की पूर्णकालिक उपस्थिति अनिवार्य – मनपा आयुक्त 

Aman Samachar

एसबीआई जनरल का रेडियो अभियान रेखांकित करता है कि मेडिकल इमरजेंसी को वित्तीय आपातकाल न बनने दें

Aman Samachar

पानी की समस्या को लेकर राकांपा कार्यकर्ताओं ने मुंब्रा जलापूर्ति कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

Aman Samachar

सैकड़ों बहनों की उपस्थिति में मनाया गया रक्षाबंधन

Aman Samachar

राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाकर लोगों को राहत दे – निरंजन डावखरे 

Aman Samachar

शिवशांती प्रतिष्ठान के स्वच्छता अभियान में स्थानीय लोगों ने लिया हिस्सा

Aman Samachar
error: Content is protected !!