Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

पेट्रोल व जीवन आवश्यक वस्तुओं दर वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली

 भिवंडी [ एम हुसेन ] पेट्रोल,डीजल सहित रसोई गैस में की जा रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध संपूर्ण देश में आंदोलन करते हुए कड़ा विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में भिवंडी शहर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक एडवोकेट. अब्दुल रशीद ताहिर मोमिन के नेतृत्व में साइकिल रैली निकालकर पेट्रोल एवं डीजल के दामों में की जा रही वृद्धि का कडा विरोध किया गया।
                 जकात नाका मनपा मुख्यालय के सामने स्थित कांग्रेस पार्टी मध्यवर्ती कार्यालय से पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्रित होकर भिवंडी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे निकाली गई यह साइकिल रैली, मोदी तेरे राज में कटोरा आया हाथ में, मोदी तूने क्या किया देश का सत्यानाश किया , मोदी को हटाना है देश को बचाना है ,मोदी सरकार मुर्दाबाद इस प्रकार से नारेबाजी करते हुए  कोटरगेट, तीनबत्ती, मंडई, पारनाका, बाज़ारपेठ, शिवाजी चौक होते हुए वंजारपट्टी नाका पहुंची । यहां से एसटी डिपो के पास स्थित उपविभागीय अधिकारी के कार्यालय पहुंची। जहां कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल उपविभागीय अधिकारी डॉ. मोहन नलदकर से मिलकर उन्हें ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस साइकिल रैली में पूर्व महापौर जावेद दलवी, कांग्रेस के प्रदेश प्रमुख सचिव तारिक फारूकी , प्रदेश सचिव श्रीमती रानी अग्रवाल, वरिष्ठ नेता सलाम शेख  ,नगरसेवक  सिराज ताहिर मोमिन, फराज बहाउद्दीन, शकील अंसारी, परवेज मोमिन, मिर्जा जाकिर बैग, वसीम अंसारी, शाफ मोमिन, मोहम्मद हुसेन खान, हाशिम खान ,भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष ओबीसी सेल अनंता पाटील , परवेज खान (पीके ), इरफान पटेल, अशोक पाटोले , अर्शी आजमी, नसीम अंसारी, रुकसाना कुरैशी, सोहेल खान, भिवंडी उपाध्यक्ष डॉ सैय्यद कादिर, शकील अंसारी, भिवंडी महासचिव परवीन खान, पूर्व नगरसेविका गीता चौधरी  ,सिकंदर नदाफ,  सेवादल अध्यक्ष अशफाक हाशमी , अहमद सिद्दीकी , डाॅ शकील अंसारी ,श्रीमती अलमास अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे ।

संबंधित पोस्ट

दुबे परिवार ने श्री गणेश की मूर्ति भेंट कर भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे का किया स्वागत 

Aman Samachar

शहीद स्मारक का निर्माण कराने वाले सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश शर्मा ने 26 / 11 के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Aman Samachar

शूटिंग के दौरान अभिनेता सूरज सम्राट ने निर्देशक ब्रजेश पाठक को किया भावुक

Aman Samachar

ऐतिहासिक कलवा खाड़ी के बगल बन रहे 2.40 मीटर लम्बे पुल कर 100 मीटर स्पेन चढ़ाया गया

Aman Samachar

31 दिसंबर के जश्न व येऊर आने जाने वालों पर नजर रखने के लिए मनपा स्वतन्त्र दस्ते तैनात

Aman Samachar

मिशलिन ने भारत में फ्युल की सबसे ज्‍यादा बचत करने वाले कॉमर्शियल व्‍हीकल टायर लांच किए 

Aman Samachar
error: Content is protected !!