ठाणे [ युनिस खान ] शहर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विसर्जन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का एंटीजन टेस्टिंग के लिए 24 स्थानों में सेंटर बनाया। पांच दिन गौरी-गणपति विसर्जन के लिए आए 2,552 श्रद्धालुओं का एंटीजन टेस्ट किया गया है। इसमें सिर्फ एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है। सातवें और दसवें दिन के विसर्जन के दिन महापौर नरेश म्हस्के और मनपा आयुक्त डा विपिन शर्मा ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की है।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मनपा ने 24 विसर्जन स्थलों पर एंटीजन टेस्टिंग सेंटर बनाए हैं। इस स्थान पर विसर्जन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। कल, पांच दिवसीय गणपति विसर्जन के लिए आए 2,552 श्रद्धालुओं का एंटीजन टेस्ट किया गया और केवल एक व्यक्ति ने संक्रमित मिला है। डेढ़ दिन के गणपति विसर्जन से अब तक कुल 3744 भक्तों का एंटीजन टेस्ट किया गया है। इसमें पहले 1,192 और पांच दिवसीय गौरी-गणपति विसर्जन के लिए आए 2,552 भक्तों का परीक्षण किया जा चुका है।
इस बीच श्रीगणेश विसर्जन के सातवें और दसवें दिन महापौर नरेश म्हस्के और आयुक्त डा विपिन शर्मा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रत्येक विसर्जन स्थल पर मनपा द्वारा बनाए गए एंटीजन टेस्टिंग सेंटर में सहयोग करें।