ठाणे [ युनिस खान ] मुंब्रा में चरस की तस्करी करने आये युवक को पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया है . उसके पास से 1 किलो 35 ग्राम चरस बरामद हुई है जिसकी कीमत 4 लाख 55 हजार रुपये बताई गयी है।
मुंब्रा पुलिस को कालसेकर अस्पताल के पीछे मैदान में चरस की तस्करी करने युवक के आने की गुप्त सूचना मिली। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कड के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक गीताराम शेवाले के दस्ते ने उक्त इलाके में जाल बिछाकर मानव राजेश हजरती [23] गोदरेज हिल , खड़कपाडा कल्याण की अमृत हेवन सोसायटी निवासी को अपने कब्जे में लेकर 1 किलो 35 ग्राम चरस जब्त किया है। चरस की तस्करी के रैकेट का पर्दाफास करने के लिए मुंब्रा पुलिस छानबीन कर रही है।