




इस अवसर पर डॉ बाबुलाल सिंह (उपाध्यक्ष-मुंबई कांग्रेस),डॉ सचिन सिंह (अध्यक्ष-युवा ब्रिगेड असोसिएशन),शिक्षाविद डॉ आर एम पाल, चंद्रवीर यादव,राजकुमार यादव,राकेश मिश्रा,दयाशंकर पाल (कराटे प्रशिक्षक),समाजसेवी सुरेंद्र मिश्रा, शीतला प्रसाद सिंह,मनोज सिंह,अविनाश पाठक,नवीन सिंह,कपिल सिंह ने पुष्पगुच्छ, भेंट वस्तु देकर केक काटकर उन्हें बधाई दी एवं उनका अभिनंदन किया।