Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

सडकों के गड्ढे बने भ्रष्टाचार के अड्डे , भाजपा नेताओं ने लगाया आरोप 

ठाणे [ युनिस खान ] शहर की सड़कों पर गड्ढे भ्रष्टाचार का अड्डा बन गए हैं। भाजपा विधायक संजय केलकर और विधायक व जिलाध्यक्ष निरंजन डावखरे ने मनपा में सत्ताधारी दल व प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा है कि करोड़ों रुपये का गबन करने वाले ठेकेदारों को  छोड़ दिया जा रहा है और अधिकारियों के खिलाफ दिखावे की कार्रवाई की जा रही है।  भाजपा ने सत्ताधारी दल को बेनकाब करने और ठाणेकर के लिए बेहतर सड़कें उपलब्ध कराने के लिए सडकों पर उतरी है। दोनों नेताओं ने कहा कि वे सत्ताधारी दल और प्रशासन पर दबाव बनाने का कार्य करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि ठाणे शहर में सड़कों का बुरा हाल है। शहर की मुख्य सड़कों के साथ-साथ अंदरूनी सड़कों पर भी गड्ढों की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  भाजपा विधायक केलकर और विधायक एवं जिलाध्यक्ष  डावखरे के नेतृत्व में भाजपा नगर सेवकों और पदाधिकारियों ने आज शहर की विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया।   दौरे में मनपा गटनेता मनोहर दुंबारे, नगर सेवक प्रतिभा मढवी, महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष एवं नगर सेवक मृणाल पेंडसे, महासचिव मनोहर सुखदरे, राजेश मढवी, भाजपा शहर अध्यक्ष सारंग मेढेकर सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। दौरे में तीन हाथ नाका, ज्ञानेश्वर नगर नाका, बालकुम-कपूरबावड़ी रोड, घोडबंदर रोड पर आनंद नगर सिग्नल और कसार वडवली सिग्नल, कलवा, मुंब्रा और अन्य सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया और घटिया काम की ओर ध्यान दिलाया।
खराब सड़कों के घटिया कार्य के कारण गड्ढों हो गए है। मरम्मत करने वाले ठेकेदार का समर्थन किया जा रहा है।  विधायक संजय केलकर ने कहा कि थीम पार्कों पर 33 करोड़ रुपये खर्च करने वाली मनपा ठाणेकर को अच्छी सड़कें नहीं दी हैं।  उन्होंने यह भी सवाल किया कि सड़क पर डामर कहां गया। ठाणे मनपा में बहुत भ्रष्टाचार है और गड्ढे भ्रष्टाचार के अड्डा बन गए हैं।  विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष डावखरे ने कहा कि नाल्सेफाई की तरह गड्ढों में भी भ्रष्टाचार है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दो लोगों की मौत के बाद भी मनपा जाग नहीं रही है।   विधायक डावखरे ने यह भी टिप्पणी की कि ठाणेकर की नाराजगी के बाद गड्ढों की मरम्मत का काम अस्थाई तौर पर ही किया जा रहा है।

संबंधित पोस्ट

कोंकण विभाग के पांच जिलों में 1256 किमी लंबी सड़कों के लिए 125 करोड़ 60 लाख निधि आवंटित 

Aman Samachar

पालकमंत्री ने सिविल अस्पताल में लगवाया कोरोना का टीका

Aman Samachar

विधायक केलकर के प्रयासों से ट्रैफिक वार्डन को मिला प्रलंबित वेतन 

Aman Samachar

कोगोपोर्ट और आईआईएम अमृतसर ने ग्‍लोबल लॉजिस्टिक्‍स एवं फ्रेट मैनजमेंट में पोस्‍ट-ग्रेजुएशन का पहला बैच किया पूरा 

Aman Samachar

भिवंडी मनपा कर्मचारी निवास इमारत धोकादायक होने से 48 निर्वासित परिवार संकट में

Aman Samachar

अनलिमिटेड नेटपैक के लिए विद्यार्थियों के बैंक खाते में मनपा जमा करेगी एक हजार रूपये 

Aman Samachar
error: Content is protected !!