भिवंडी [ युनिस खान ] अंजुर फाटा इलाके में रहने वाले व्यापारी से उसी ईमारत में रहने वाले एक व्यक्ति ने लड़की के अपहरण की धमकी देकर पांच लाख रूपये की मांग किया था। व्यापारी की शिकायत पर नारपोली पुलिस ने धमकी द्व्कर फिरौती मांगने वाले 30 वर्षीय युवक और उसके साथी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अंजुर फाटा के ओसवाल पार्क सोसाइटी की महावीर कृपा इमारत में रहने वाले व्यापारी राजेंद्र माली के मोबाइल पर फोन कर एक अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम इरफान बता कर व्यापारी को धमकी देकर 5 लाख रुपये की मांग किया। रूपये नहीं पर उसकी लड़की का अपहरण करने के लिए धमकी दिया था। धमकी से घबराए व्यापारी राजेंद्र माली ने फोन करने वाले तथाकथित व्यक्ति इरफान के खिलाफ नारपोली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नारपोली पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक चेतन पाटील व उनकी टीम ने जांच कर व्यापारी की बिल्डिंग में ही रहने वाले भरत कुमार नेमाराम पुरोहित (30) और विनोद विलास झेड (42) को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटील कर रहे हैं।