मुंबई [ अमन न्यूज नेटवर्क ] सम्मिश्र को आप हा सोसायटी लि.मुलुंड द्वारा फोर्टिस हॉस्पिटल,मुलुंड के सहयोग से
मुफ्त आरोग्य परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉ बाबुलाल सिंह के कपिल क्लिनिक,
केशव पाड़ा, मुलुंड (प) पर किया गया।
इस शिविर में 250 मरीजों का डायबिटीज चेक अप, ब्लड प्रेशर चेक अप, ऑक्सीजन चेकअप , बॉडी मास इंडेक्स ई सी जी,नेत्र जांच — रियायती दर पर चश्मा , वेट,ऊंचाई,तापमान चेक अप किया गया। शिविर का उद्घाटन डॉ बाबुलाल सिंह एवम डॉ सचिन सिंह द्वारा किया गया।एवम मरीजों का परीक्षण कर उचित सलाह एवम चिकित्सकीय मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर जसीम खान (फोर्टिस हॉस्पिटल),पत्रकार बिपिन पांचाल,धर्मेंद्र भट्ट,समाजसेवी डॉ आर एम पाल,सुनीता श्रीवास्तव,गणेश सिंह रावत,विनायक घाणेकर,शरीफ खान, महानंद सिंह का सत्कार आयोजक कन्हैयालाल गुप्ता ने पुष्पगुच्छ देकर किया । शिविर के आयोजन में अविनाश पाठक,मनोज सिंह का विशेष योगदान रहा।