Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

सभी छात्रों के टीकाकरण को दें प्राथमिकता अन्यथा होगी कार्रवाई – मनपा आयुक्त 

भिवंडी [ युनिस खान ] भिवंडी मनपा क्षेत्र के अंतर्गत सभी कॉलेज के प्रधानाचार्य व मैनेजमेंट के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक मनपा मुख्यालय में मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख की अध्यक्षता में की गई। उक्त बैठक में भिवंडी मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने कहा कि भारत सरकार, महाराष्ट्र राज्य कोरोना टीकाकरण के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
               इसके लिए भिवंडी मनपा का चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग भी पूरी कोशिश कर रहा है। लेकिन कॉलेज स्तर पर भी 18 साल से ऊपर के छात्रों का टीकाकरण नहीं होता, यह चिंता का विषय है।  20 अक्टूबर का दिन है और मनपा क्षेत्र के सभी 13वीं क्लास के कॉलेजों को कोरोना के तमाम मापदंड का पालन करते हुए शुरू कर दिया गया है। टीकाकरण कॉलेज की कक्षाएं शुरू करने का एक अनिवार्य हिस्सा है, इसे नहीं भूलना चाहिए। यदि आप ठीक से कॉलेज शुरू करना चाहते हैं, तो आपको 100 प्रतिशत टीकाकरण की आवश्यकता होगी।  टीकाकरण न कराने वाले विद्यार्थियों को बार बार सूचित करें, उन्हें टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें तथा अन्त में  टीकाकरण न कराने वाले विद्यार्थियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें अन्यथा सम्बन्धित महाविद्यालय के विरूद्ध रोग नियंत्रण अधिनियम, आयुक्त के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी। राज्य के सभी महाविद्यालयों को प्रारंभ करने बाबत आयुक्त सुधाकर देशमुख ने कहा कि उन छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव करें, अन्यथा संबंधित कॉलेज के खिलाफ रोग नियंत्रण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

            प्रदेश में सभी महाविद्यालयों को प्रारंभ करने के राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में भिवंडी मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख की अध्यक्षता में आज सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रबंधन प्रमुखों की बैठक हुई।जिसमे.चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कारभरी खरात, विश्व स्वास्थ्य संगठन भिवंडी समन्वयक डॉ. किशोर चव्हाण, आर.सीएच अधिकारी वर्षा बारोड, माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रमुख सौदागर शिखरे, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले, शहर के सभी कॉलेज प्राचार्य और उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।राज्य सरकार के आदेश से सभी महाविद्यालयों को प्रारंभ करते हुए 25 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक मिशन युवा स्वस्थ का शुभारंभ किया गया है।  मिशन युवा स्वास्थ्य के तहत उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सभी 18 वर्षों में छात्रों को टीकाकरण की जरूरत है। इस कार्य के लिये कॉलेज में टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। यदि सभी महाविद्यालयों को पूरी क्षमता से चलाना है तो विद्यार्थियों का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए और इसके लिए टीकाकरण, कोविड संबंधी सभी नियमों का पालन करना होगा। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए कॉलेज को एनसीसी, एनएसएस के छात्रों के साथ-साथ कक्षा प्रतिनिधियों की मदद लेनी चाहिए। उनका उपयोग स्टाफ, कंप्यूटर कक्ष उपलब्ध कराकर डाटा एंट्री के लिए किया जाना चाहिए। कोविड सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी कार्यालयों, निजी संस्थानों के लिए जिम्मेदार है। मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख ने सभी कॉलेज प्राचार्यों और प्रबंधन से टीकाकरण के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए सभी छात्रों को टीकाकरण करने और टीकाकरण कार्य में एनएमसी का सहयोग करने की भी अपील की है। मनपा आयुक्त ने कहा कि टीकाकरण के उद्देश्य को प्राप्त करने वाले महाविद्यालयों को  महानगर पालिका द्वारा विशेष सम्मान दिया जायेगा, परन्तु टीकाकरण से बचने वाले महाविद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Attachments area

संबंधित पोस्ट

शॉपर्स स्टॉप के साथ रणनीतिक वितरण साझेदारी के माध्यम से शिसेडो भारत में अपने ब्रांड पदचिह्न का करेगा विस्तार 

Aman Samachar

मुंब्रा कौसा की अस्पताल को आक्सीजन उपलब्ध करके विरोधी पक्षनेता ने बचाया मरीजों की जान

Aman Samachar

छह लाख रूपये के जेवरात के साथ दो शातिर सेंधमार गिरफ्तार

Aman Samachar

शहर की यातायात समस्या सुलझाने में पार्किंग स्थल का महत्वपूर्ण योगदान – कपिल पाटील

Aman Samachar

विद्यार्थियों ने वाहन चालकों के मध्य जनजागृति कर मनाया रक्षाबंधन

Aman Samachar

पूर्व प्रधानाचार्य स्व. डॉ नंदलाल सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि

Aman Samachar
error: Content is protected !!