ठाणे [ युनिस खान ] स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षय रोग की समस्या को दूर करने के लिए 15 नवंबर 2021 से 25 नवंबर के दौरान सक्रिय क्षय रोग अनुसंधान अभियान का प्रथम चरण ठाणे जिले के ग्रामीण शुरू किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डा गीता काकड़े ने दिया है।
इस अभियान के तहत ठाणे जिले में कुल 140 सर्वेक्षण दल, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा सेविकाओं और गैर सरकारी संगठनों के स्वयं सेवकों के समूह घर घर जाकर परिवार के प्रत्येक सदस्य की जांच करेंगे। टीबी पर पूरी जानकारी और उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। इस अभियान के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 2,72,670 की आबादी का सर्वेक्षण किया जाएगा। ऐसे मरीजों के संक्रमित पाए जाने पर उनका तत्काल नि:शुल्क जांच व इलाज शुरू किया जाएगा। साथ ही शासकीय निक्षय पोषण योजना के तहत इन मरीजों को इलाज पूरा होने तक 500 रुपये प्रति माह का लाभ दिया जाएगा। यह जानकारी डा काकड़े ने दिया है। डा काकड़े ने लोगों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और टीबी अनुसंधान और जागरूकता अभियान की सफलता के लिए सहयोग करने की अपील की है।