Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
अपराधब्रेकिंग न्यूज़

तीन लोगों के खिलाफ साढ़े 6 लाख रुपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज 

भिवंडी [ युनिस खान  ] भिवंडी तालुका स्थित कोनगांव में महावितरण के अधिकारियों ने बिजली चोरों पर अंकुश लगाने के लिए स्कॉट की नियुक्ति की है।  बिजली कर्मियों की टीम द्वारा बिजली चोरों पर पुलिस स्टेशन में फौजदारी के तहत मामला दाखिल हो रहे हैं। कड़क कार्रवाई की वजह से बिजली चोरी करने वालों ग्राहकों में हडकंप मचा हुआ है। महावितरण कंपनी ने 3 अलग- अलग बिजली चोरी के मामले में 3 लोगों के खिलाफ फौजदारी के तहत मामला दर्ज कराया है। 

         मिली जानकारी के अनुसार पाचमार नगर, कोनगांव निवासी आदिती इंटरप्राइजेस के मालिक शंकर शामराव पोल ने पास ही स्थित बिजली के तार से अवैध कनेक्शन कर मार्च 2020 से 8 सितंबर 2021 तक लगभग 19,228 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 4 लाख 2 हजार 480 रुपये कीमत की बिजली का उपयोग किया। बिजली चोरी की दूसरी घटना में कोनगांव स्थित सीताराम अपार्टमेंट के नीचे दुकान के गाला मालिक दत्तात्रय बेखंडे ने भी पास से गयी बिजली लाइन में अवैध कनेक्शन कर 10,392 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए एक वर्ष के भीतर 2 लाख 25 हजार 300 रुपये कीमत की बिजली का उपयोग किया। बिजली चोरी की तीसरी घटना में कोनगांव निवासी सुमित अपार्टमेंट निवासी राकेश तुलसीराम  गुंजल ने अपने मकान में लगे हुए केबल में अवैध कनेक्शन कर 2009 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 34,740 रुपये कीमत की बिजली चोरी किया है। बिजली चोरी की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारी अभिषेक अशोक कुमार द्विवेदी ने शांतिनगर नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।  शांतिनगर पुलिस ने 6 लाख 62 हजार 520 रुपये कीमत की बिजली चोरी के मामले में तीनों के खिलाफ  बिजली अधिनियम 2003 कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक पाखरे कर रहे

     हैं।

संबंधित पोस्ट

लेग्रैंड इंडिया ने अपने 12वें अत्याधुनिक अनुभव केंद्र इनोवाल का उद्घाटन किया

Aman Samachar

सवेरा फाउंडेशन और सोमैया स्कूल के करियर मार्गदर्शन शिविर में 585 विद्यार्थी शामिल 

Aman Samachar

कोरोना अस्पतालों में आक्सीजन ,इंजेक्शन व संसाधन तत्काल उपलब्ध कराए प्रशासन – सैयद अली अशरफ

Aman Samachar

चार्टर एकाउंटेंट की आयपीसी परीक्षा में देश में पहला स्थान प्राप्त करने वाली जरीन खान का विरोधी पक्षनेता ने किया सत्कार

Aman Samachar

मुंब्रा से मुंबई सीएसएमटी के बीच ईद से टीएमटी की वातानुकूलित बस सेवा शुरू 

Aman Samachar

 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने “सर्वश्रेष्ठ एटीएम और सेल्फ-सर्विस इनोवेशन” पुरस्कार जीता

Aman Samachar
error: Content is protected !!