




मुंब्रा की साहित्यिक सामाजिक संस्था सवेरा फाउंडेशन एवं मौलाना खलील अहमद जमई ट्रस्ट की ओर से सोमैया स्कूल के हॉल में साद खलील अहमद सईद की अध्यक्षता में आयोजित मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 585 छात्र और 52 शिक्षक शामिल हुए। इस कार्यक्रम को दसवीं के छात्रों का मार्गदर्शन किया गया जिसमें प्रोफेसर अब्दुल माजिद ने परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसकी जानकारी दी। मोमिन फहीम ने अपने डॉक्यूमेंट कैसे सही करें और स्कॉलरशिप की राशि कैसे हासिल करें इसकी जानकारी दी। इसके अलावा आमिर अंसारी ने अपने करियर का चयन का तरीका सिखाया।
मुख्य अतिथि के रूप में बिल्डर एहतेशाम खान पप्पू भाई उपस्थित थे। इस कार्यक्रम ठाणे मनपा उर्दू स्कूल मुंब्रा के हेडमास्टर सैयद जाहिद अली और पटेल उर्दू हाई स्कूल के वाइस प्रिंसिपल इजराइल खान ने संचालन किया। कार्यक्रम के आखिर में सवेरा फाउंडेशन के अध्यक्ष अनवारुल हक खान ने छात्रों , शिक्षकों और अतिथियों का सत्कार किया। इस शिबिर को कामयाब बनाने के लिए फाउंडेशन के नसीर खान , सोमैया स्कूल के संस्थापक साद खलील अहमद सईद, इमरान फरीद , अनवर शेख, जमालुद्दीन खान,एडवोकेट खलील गिरकर , सैयद अब्दुस्समद , रुबीना शेख, मोहसिना शाह, कुलसुम कशफी, रिजवाना मोमिन आदि अंथक महेनत की।