ठाणे [ युनिस खान ] ईद के अवसर पर मुंब्रा से मुंबई सीएसएमटी के लिए मनपा परिवहन सेवा टीएमटी की बस सेवा शुरू की गयी है। कोविड वातानुकूलित बस क्रमांक 145 का उद्घाटन परिवहन सभापति विलास जोशी के हाथों किया गया। मुंब्रा के नागरिकों के लिए यह बस सेवा ईद का तोहफा माना जा रहा है।
राज्य के गृहनिर्माण मंत्री व मुंब्रा कलवा से विधायक डा जितेन्द्र आव्हाड ने अपने क्षेत्र की जनता से मुंब्रा से मुंबई बस सेवा उपलब्ध कराने का वादा किया था। परिवहन समिति सदस्य शमीम खान के प्रयासों से मुंब्रा भारत गियर कंपनी से मुंबई सीएसएमटी तक बस सेवा शुरू करने की मंजूरी मिली। 14 मई ईद के मौके पर वातानुकूलित कोविड बस क्रमांक 145 का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्घाटन सभापति जोशी , सदस्य खान , मनपा में विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान के हाथो किया गया। शमीम खान ने कहा कि मुंब्रा से पहली बार मुंबई के लिए टीएमटी की वातानुकूलित बस सेवा उपलब्ध कराने का अवसर मिला है। आगे भी मुंब्रा कलवा के नागरिकों को इसतरह की सेवा उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि गृहनिर्माण मंत्री आव्हाड के सहयोग से मुंब्रा की जनता को सेवा उपलब्ध कराने में मदद मिल रही है। शमीम खान ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में सोशल डिस्टेंसिंग , मास्क व अन्य नियमों का पालन कर खुद को सुरक्षित रखे और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखे। बस हमसब जनता की संपत्ति है इसकी स्वच्छता व सुरक्षा का ध्यान रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस मौके पर पूर्व नगर सेवक हीरा पाटील , नगर सेवक रेहान पीतलवाला ,इमरान सुरमे , परिवहन सदस्य प्रकाश पाटील , बालाजी काकडे , राकांपा पदाधिकारी गणेश मुंडे ,पूजा खान ,मीनाज शेख , शाइना आजमी सम्राट पांडे आदि उपस्थित थे। यह बस मुंब्रा से मुंबई सीएसएमटी और सीएसएमटी के बीच दो फेरे लगाएगी। इसका सञ्चालन मुल्लाबाग टीएमटी डिपो से किया जाएगा।
Attachments area