Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

म्हाडा सोसायटियों के लीज रेंट की समस्या के मुद्दे पर गृहनिर्माण मंत्री से मिलने का निर्णय 

ठाणे [ युनिस खान  ] पांचपखाडी, सावरकर नगर की म्हाडा सोसायटियों के लीज रेंट और कन्वेंशन का मामला तत्काल सुलझाया जाएगा और इन सोसायटियों में रहने वाले नागरिकों को राहत मिलेगी। पूर्व नगर सेवक अमित सरैया की ओर से आयोजित बैठक में स्थानीय लोगों ने नगर सेवक हनमंत जगदाले के नेतृत्व में गृहनिर्माण मंत्री डा जितेन्द्र आव्हाड से मिलकर मामला सुलझाने का फैसला किया।
पांचपखाड़ी, सावरकर नगर क्षेत्र में म्हाडा की 110 सोसायटी हैं। इन सोसायटियों की भूमि अभी भी म्हाडा के स्वामित्व में है।  साथ ही, स्थानीय नागरिक एनए टैक्स देने को तैयार हैं। हालांकि, इस पर ब्याज के साथ-साथ लीज रेंट भी वसूला जा रहा है, जिससे नागरिकों के लिए इस राशि का भुगतान करना मुश्किल हो रहा है।  इस मुद्दे पर चर्चा के लिए पूर्व नगर सेवक  अमित सरैया ने शनिवार को बैठक बुलाई थी।  बैठक का संचालन वरिष्ठ नगर सेवक हनमंत जगदाले ने किया।
इस बार अमित सरैया ने अपनी भूमिका पेश करते हुए नागरिकों की समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान नगर सेवक जगदाले ने कहा कि अगर इन सोसायटियों की जमीन खरीद ली जाए तो इससे विकास की समस्या का समाधान हो सकता है।  इसके लिए इन सोसाइटियों के सदस्यों के साथ गृहनिर्माण मंत्री से चर्चा की जाएगी।  गृहनिर्माण मंत्री से लीजरेंट और एनए टैक्स पर ब्याज को रद्द करने, भूमि का कनवेंस करने आदि का अनुरोध करके इस मुद्दे को सुलझाया जाएगा।

संबंधित पोस्ट

कारदेखो ने एक विशेष फिनटेक प्‍लेटफॉर्म ‘रुपी’ लॉन्‍च किया 

Aman Samachar

एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने NKGSB कोऑपरेटिव बैंक के साथ की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी

Aman Samachar

अनधिकृत निर्माण के खिलाफ मनपा आयुक्त की उपस्थिति में हुई कार्रवाई 

Aman Samachar

पंजाब नैशनल बैंक अकाउंट एग्रीगेटर ईकोसिस्टम का अंग बना

Aman Samachar

रेलवे स्टेशन व तलावपाली क्षेत्र को फेरीवालों से मुक्त कराने के मनपा आयुक्त ने दिए निर्देश

Aman Samachar

एयू रॉयल वर्ल्ड एनआरई , एनआरओ सेविंग्स अकाउंट एवं डेबिट कार्ड इस फेस्टिवल सीजन आफर

Aman Samachar
error: Content is protected !!