Aman Samachar
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

ठाणे व पालघर जिले के लोक न्यायालय में10 हजार 658 मामलों का समझौता आधार पर निपटारा 

ठाणे [ युनिस खान ]  जिला सत्र न्यायालय समेत ठाणे और पालघर जिले के सभी तालुका न्यायालयों, परिवार, श्रम और सहकारिता न्यायालयों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक न्यायलय का आयोजन किया गया।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मंगेश देशपांडे ने बताया कि कुल 10 हजार 658 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें 7269 लंबित एवं 3389 पूर्व-दाखिल किये गये मामले शामिल है।
राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण व महाराष्ट्र राज्य विधि सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार ठाणे जिला विधि सेवा प्राधिकरण एवं  जिला व सत्र न्यायालय में लंबित एवं विवादित प्रकरणों के समझौते के आधार पर निपटारे के राष्ट्रीय लोक न्यायालय का आयोजन किया जाता है।
इस लोक न्यायालय में कुल 52 करोड़ 46 लाख 5 हजार 641 रुपये की राशि के मामलों का सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटारा किया गया।  इसमें लंबित प्रकरणों में कुल 44 करोड़ 11 लाख 6 हजार 963 रुपये तथा पूर्व दर्ज प्रकरणों में कुल 8 करोड़ 34 लाख 98 हजार 678 रुपये शामिल हैं।
मोटर वाहन दुर्घटना मुआवजे के कुल 255 मामलों का निपटारा किया गया। जिसके परिणामस्वरूप, पीड़ितों को 16 करोड़ 70 लाख 19 हजार 78 रुपये का मुआवजा स्वीकृत किया गया।  इन प्रकरणों में से कुल 188 प्रकरणों का ठाणे मुख्यालय में निराकरण कर पीड़ितों को 12 करोड़ 31 लाख 32 हजार 78 रूपये पीड़ितों को दिलाने के लिए मंजूर किये गए। इसी तरह यातायात विभाग के 23 इ चालान में कुल 33 हजार 400 रूपये की वसूली की गयी।

संबंधित पोस्ट

 राकेश जैन, सीईओ, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से 2022 के लिए बजट-पूर्व राय

Aman Samachar

कोरोना की तीसरी लहर आने पहले कोविड वाररूम को अधिक सक्षम बनाने का मनपा आयुक्त ने दिया आदेश 

Aman Samachar

क्षय एवं कुष्ठ रोग के मरीजों की जानकारी देकर करें सहयोग- डा बुशरा सैयद 

Aman Samachar

मनपा की सभी पाँचों प्रभाग समितियों के सभापति निर्विरोध निर्वाचित 

Aman Samachar

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मुंबई में डिजिटल कॉन्क्लेव का आयोजन

Aman Samachar

एसर इंडिया ने जान्हवी कपूर को एसर और एसरप्योर प्रॉडक्ट्स के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाय

Aman Samachar
error: Content is protected !!