ठाणे [ युनिस खान ] खेल और पढ़ाई दोनों में अभ्यास बहुत जरूरी है। आप जितना अधिक अभ्यास करेंगे, आपके सफल होने की संभावना उतनी ही अधिक होगी। इस आशय का उदगार विधायक संजय केलकर ने व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अभ्यास से आत्मविश्वास बढ़ता है, अपनी कमियों को समझता है।
इसलिए इस प्रश्न पत्र को उसी माहौल में हल करना परीक्षा में सफलता के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। विधायक केलकर की पहल पर व प्रेरणा संस्था की ओर से हर साल की तरह इस साल भी वाणिज्य और विज्ञान के छात्रों के लिए मुफ्त बोर्ड अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा का आठवां वर्ष है और हर साल 1000 से 1200 छात्र अभ्यास परीक्षा में भाग लेते हैं। ऐसी जानकारी देते हुए उन्होंने ठाणे शहर के छात्रों से इस अभ्यास परीक्षा में भाग लेने की अपील की। इस मौके पर प्रेरणा संस्था के अध्यक्ष पंढरीनाथ पवार और संतोष सालुंखे मौजूद थे।